बिहार के सिवान में व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार

बिहार के सिवान में व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

वारंटी को पकड़ने गए दारोगा की जमकर पिटाई, पुलिस महकमे में मची खलबली!

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में सीवान पुलिस ने किराना दुकानदार से रंगदारी मामले के मामले में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। मामला जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र इलाके की है। घटना में बताया जा रहा कि बीते 22 दिसंबर को बड़हरिया थाना क्षेत्र के बालापुर गांव निवासी किराना दुकानदार व्यवसाई हेमंत कुशवाहा को अपराधियों ने फोन कर तीन लाख रूपये रंगदारी देने की मांग की थी। रुपए नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी इस मामले में किराना दुकानदार ने संबंधित थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल को भी बरामद किया है। घटना में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि किराना दुकानदार के लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद सीवान एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।

जिसमें बड़हरिया थाना अध्यक्ष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों के सहयोग से रंगदारी मामले में आरोपी दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के सदरपुर पश्चिम टोला गांव निवासी बाबू चंद पंडित का पुत्र ईश्वर कुमार उर्फ सचिन के रूप में हुई है जबकि दूसरे अपराधी की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के बालापुर गांव निवासी रामसूरत प्रसाद का पुत्र अजय कुमार उर्फ जग प्रताप के रूप में हुई है। इधर पकड़े गए अपराधियों से बड़हरिया थाने के पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है।

अपराधियों से पूछताछ के बाद खुलेगा कई राज

बता दें कि सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कई व्यवसायियों से बेखौफ अपराधियों ने अब तक अब तक फिरौती की मांग की है। जिसमें अब तक करीब आधा दर्जन से अधिक अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है। एक के बाद एक क्षेत्र में व्यवसायियों से रंगदारी की मांग के बाद और मैं दहशत का माहौल है।

कहते हैं एसपी

पकड़े गए अपराधियों के बारे में सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। जल्द ही बाकी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

वारंटी को पकड़ने गए दारोगा की जमकर पिटाई, पुलिस महकमे में मची खलबली!

अपराधियों को पकड़ने गए एक दारोगा की जमकर पिटाई कर दी गयी. इस घटना के बाद से निश्चित तौर पर बिहार में- एक बार फिर पुलिस व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे है. दरअसल बिहार के नए डीजीपी आएस भट्टी ने बीते दिनों अपने पुलिसकर्मियों को कहा था कि वे अपराधियों को दौड़ाएं, नहीं तो वे उन्हें दौड़ाएंगे. बिहार पुलिस के मुखिया के इस निर्देश को उनके मातहत पुलिसकर्मियों ने सर आंखों पर लिया, कई अपराधी पकड़े भी गए हैं उन्हें दौरा-दौरा कर पकड़ा गया, वह भी बीच सड़क पर. लेकिन, इसी बीच राजधानी पटना में एक ऐसी घटना सामने आई है जिससे पुलिसिंग पर सवाल खड़े हो गए हैं.

दरअसल पटना में अपराधियों ने दीघा थाने में तैनात एक दरोगा को पीट दिया है. दरअसल दरोगा राघवेंद्र नारायण सिंह एक वारंटी को गिरफ्तार करने गए थे. इसी दौरान दारोगा वारंटी को खोजते-खोजते उसके मोहल्ले में पहुंच गए. लेकिन, इसी बीच अपराधी दारोगा से टकरा गए और इसके बाद अपराधियों ने दारोगा राघव शरण सिंह की लात घूसों से पिटाई कर दी. यही नहीं अपराधियों ने उनका मोबाइल भी छीनने का प्रयास किया

Leave a Reply

error: Content is protected !!