कला साधक पद्मश्री बाबा योगेंद्र हमारे सनातन संस्कृति के धरोहर है- बृजमोहन प्रसाद 

कला साधक पद्मश्री बाबा योगेंद्र हमारे सनातन संस्कृति के धरोहर है- बृजमोहन प्रसाद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


कला व साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती सीवान इकाई द्वारा कला साधक पद्मश्री बाबा योगेंद्र जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर ‘आराधना’ समारोह का आयोजन रविवार को किया गया।

सीवान इकाई के अध्यक्ष बृज मोहन प्रसाद ने बताया कि कला साधक पद्मश्री बाबा योगेंद्र हमारे सनातन संस्कृति के धरोहर है। उनकी जन्म शताब्दी वर्ष पर इस आयोजन में भैया-बहन के बीच रंग भरो प्रतियोगिता, छायांकन चित्रों की प्रदर्शनी, भारत माता पूजन उत्सव एवं स्वाधीनता संग्राम में जन सहभागिता के विषय पर यह कार्यक्रम आयोजित है। स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रहे आंदोलनकारियों को याद करते हुए अब प्रत्येक वर्ष देश पर बलिदान होने वाले परिवार का सम्मान एवं कला साधकों का सम्मान,चयनित प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण किया जायेगा।

कार्यक्रम में पधारे सीवान के विभाग प्रचारक रोशन राणा जी ने कहा कि भारत कला साधना का केंद्र है, यह पूरे वसुंधरा को अपना मानता है। सर्वे संतु निरामया हमारा ध्येय वाक्य है। हमारी भूमि स्वर्ग से बढ़कर है। हमें अपने परिवार में संस्कारित गुण भरना चाहिए।

वही प्रांत के महामंत्री सुरभित दत्त ने कहा कि संस्कार भारती स्थानीय स्तर पर कलाकारों के लिए कार्य करता है, उन्हें मंच प्रदान करता है। मैं सीवान इकाई द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूँ।

शिक्षाविद डॉ. अमित कुमार मुन्नू ने कहा कि यह भूमि वंदनीय है,पूजनीय है। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव ने एक ऐसा मंच प्रदान किया है जिससे हम अपनी नई पीढ़ी को सीवान के बलिदान हुए व्यक्तित्व से परिचित करा रहे हैं। इस भूमि के रणबांकुरे ने देश को आज़ाद कराने के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर किए हैं।
वही प्रांतीय उपाध्यक्ष जादूगर विजय ने कहा कि बाबा योगेंद्र कला ऋषि थे।आप मूल रूप से बस्ती जिले के रहने वाले थे और उनका पूरा जीवन कला साधकों के बीच रहा। आज संस्कार भारती की सीवान इकाई का यह 33 वां वर्ष है। अब प्रत्येक वर्ष भारत माता पूजन उत्सव कार्यक्रम में किसी एक बलिदानी व्यक्ति के परिवार के वंशज को सम्मानित किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम की मुख्य विशेषता संस्कार भारती के सभी सदस्यों के परिवार के मिलन का समारोह भी है। सभी परिवारिक लोग एक स्थान पर एकत्रित होकर पूरे समारोह में बने रहे, यह सबसे बड़ी उपलब्धि है।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर बाबा योगेंद्र के चित्र प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया। मंच पर संस्कार भारती के बहनों ने भाव नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में समापन से पूर्व
रंग भरो प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी बच्चों को पुरस्कार स्वरूप मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जबकि स्कूली बच्चों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी फुलेना प्रसाद व तारा देवी के बलिदान की कथा को नाटक के रूप में प्रस्तुत कर अपने अभिनय से सभी को चकित कर दिया। कार्यक्रम के बीच-बीच में कलाकारों ने अपने प्रस्तुती से अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन डीएवी पब्लिक स्कूल कंधवारा परिसर की शिक्षिका अंजनी पाण्डेय ने किया।
जबकि अध्यक्ष बृजमोहन प्रसाद ने इस कार्यक्रम की सफलता पर सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष परमेश्वर साहू जी,धरमेश कुमार मुन्ना, रौशन राणा, सुरभित दत्त, जादूगर विजय, डाॅ. अमित कुमार मुननु, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, लव कुमार साहू,सुनील कुमार, देवाशीष शास्त्री, सुनील कुमार अरोड़ा, अखिलेश कुमार मिश्र, शम्भु कुमार सोनी, अनमोल कुमार, कन्हैया कुमार, कौशलेंद्र जी,रजनीश जी, कमल गुप्ता जी, देवेन्द्र गुप्ता, डाॅ. विजय कुमार पाण्डेय, डॉ.राकेश कुमार तिवारी, सहित कई गुणीजन उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़े

कला साधक पद्मश्री बाबा योगेंद्र के जन्मशताब्दी वर्ष पर रंगभरो छायाचित्र प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

कला साधक पद्मश्री बाबा योगेंद्र के जन्मशताब्दी वर्ष पर छायाचित्र प्रदर्शनी का हुआ आयोजन 

 भट्टकेशरी में शिविर लगाकर 112 रोगियों का निशुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण कर दवा वितरित

संविदा अभिशाप है इसे नियमित स्वरूप दें सरकार: उपाध्याय

मांझी की खबरें:  करहीं की टीम ने सफरी की टीम को 8 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा 

SBS कप में बनारस ने कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान को 44 रनों से हराकर बना चैंपियन

सीवान : यात्रियों से भरी बस व ट्रक की भिड़ंत में दो दर्जन से ज्यादे यात्री हुए घायल

रेलवे में नौकरी के लालच में पत्नी ने उजाड़ लिया सुहाग,नशे में धुत प‍ति की कर दी हत्‍या

Leave a Reply

error: Content is protected !!