बाराबंकी की खबरें :  दीवार गिरने ने 65 वर्षीय बुजुर्ग की दब कर मौत, मचा कोहराम

 

बाराबंकी की खबरें :  दीवार गिरने ने 65 वर्षीय बुजुर्ग की दब कर मौत, मचा कोहराम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह,बाराबंकी (यूपी):

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त होता नजर आया उसी के बीच एक दीवार गिरने से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया पास ही लेटे बेटे और बहू को मामूली सी आई चोट।

लोनी कटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रवैया ग्राम पंचायत मैं बीती रात टीन शेड के नीचे लेटे हरिद्वार पुत्र बाल गोविंद उम्र लगभग 65 वर्ष जो अपने बेटे बहू के साथ लेटे थे लगातार हो रही बरिश से सलगला कर दीवार गिरने से उसी के नीचे दब कर बुजुर्ग की मौत हो गई। बेटे आशीष व बहू घायल हो गए। सूचना पर पहुची लोनीकटरा पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल ने जाँच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद शुक्ल ने बताया को दीवार से दब कर बुजुर्ग की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।।
अनियांत्रित होकर डिवाइडर से टकराई मोटरसाइकिल, युवक जख्मी

 

नौजवान किसान पटेल यात्रा के द्वारा समाजवादी पार्टी ने 2022 चुनावी रण की घोषणा

दरियाबाद विधान मे नौजवान किसान पटेल यात्रा में समाजवादी पार्टी द्वारा जगह जगह पर किया गया कार्यक्रम दरियाबाद विधानसभा के संभावित प्रत्याशी राहुल सिंह द्वारा किए गए कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह,बाराबंकी (यूपी):

बाराबंकी की दरियाबाद विधानसभा की सीट काफी हद तक मायने रखती क्योंकि इस विधानसभा लोकसभा सीट अयोध्या से बिल्कुल सटी हुई है यह विधानसभा लोकसभा सीट अयोध्या का भी एक हिस्सा है और अयोध्या एक बड़ा मुद्दा रह चुका है और है समाजवादी पार्टी द्वारा नौजवान किसान पटेल यात्रा में पूरे प्रदेश में कार्यक्रम किए गए पर वही 270 विधानसभा क्षेत्र दरियाबाद में संभावित प्रत्याशी राहुल सिंह द्वारा किए गए कार्यक्रम में एक बड़ा जनसैलाब दिखा और अपनी संभावित सीट को मजबूती देने का काम किया इस कार्यक्रम के चेहरा रहे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने अपने संबोधन में भाजपा पर जमकर बरसे और कहा मौजूदा बीजेपी सरकार ने किसानों से लेकर मजदूरों तक सबको बेरोजगार कर दिया है योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा इनकी जो भी भर्तियां होती हैं वह सिर्फ मुंह जबानी होती हैं अगर होती भी किसी ना किसी वजह से फँस जाती है ही जिससे हमारे पढ़े-लिखे नौजवानों का भविष्य अंधकार में जा रहा है इससे पहले अखिलेश सरकार में उत्तर प्रदेश में हर विभाग में बेरोजगारों को नौकरियां दी गई हॉस्पिटल से लेकर स्कूल कॉलेज की स्थापना की गई पर इस सरकार में कोई भी ऐसा काम नहीं किया गया जो जनता के हित में हो आज देश की हालत बद से बदतर हो चुकी है अब अगर जनता को उत्तम प्रदेश चाहिए तो समाजवादी की सरकार बनाना है इस कार्यक्रम मे सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

 

मूसलाधार बारिश ने धान की फसल पर , जमकर बरपाया कहर

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह,बाराबंकी (यूपी):

बीती रात से जनपद में हो रही मूसलाधार बारिश व पछुवा हवाओ के झोंकों ने किसानों पर जमकर कहर बरपाया खेतों में खड़ी सैकड़ों बीघा धान की फसल खेतों में ही चटाई की तरह लेट गई जिससे किसान एक बार फिर अपने भविष्य को लेकर सोचने पर मजबूर हो गया है ।

किसानों ने अपने खेतों में करीब 3 माह पूर्व धान के पौधों की रोपाई कर दिया था शुरुआती दौर से अच्छी बरसात होने से पहले की अपेक्षा इस वर्ष खेतों में धान की फसल काफी अच्छी थी पौधों का विकास भी काफी अच्छा हुआ था जिसे देख कर के किसान काफी खुश थे इधर करीब एक माह से बरसात न होने से किसानों ने पम्पिग सेटों से सिंचाई करके फसल में हरित क्रांति लाने का प्रयास किया था अब खेतों में जब बालियां निकलने लगी तो बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश व पछुवा हवाओं के झोंकों के चलने की वजह से धान की सैकड़ों बीघा फसल खेतों में ही चटाई की तरह बिछ गई जिससे अब किसानों के आगे की रोटी का सहारा उनसे छिनता जा रहा है जिससे अन्नदाता किसान एक बार फिर अपने भविष्य के बारे में सोचने पर मजबूर हो गया ।

इस संबंध में किसान विनोद कुमार मैकूलाल परशुराम आदि बताते हैं कि किसान हमेशा घाटे की खेती करते आ रहे हैं विगत वर्ष फसल कटने के समय ओलो के गिरने से रबी की फसल नष्ट हो गई थी इधर जब धान की फसल में बालिया निकलने लगी तो तेज हवाओं के साथ हुई बरसात ने किसानों पर जम करके कहर बरपाया जिन किसानों ने हाल ही में फसल की सिंचाई किया था तेज हवाओं के साथ हुई बरसात से किसानों की गाढ़ी कमाई से की गई धान की अगेती फसल खेतों में चटाई की तरह लेट गयी जिसमें अभी दानों का समुचित विकास भी नहीं हुआ था अब यदि बरसात नहीं रुकी तो वह खेतों में पड़े पड़े सड़ जाएगी लेकिन भाई क्या किया जाए ईश्वर के आगे किसी का कोई वश नहीं चलता है ईश्वर को जो मंजूर होता है वही होता है ।

 

आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की हुई पूजा अर्चना

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह,बाराबंकी (यूपी):


क्षण मात्र में द्वारिका पुरी का निर्माण करने वाले आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पूरे जनपद में परंपरागत रूप से मनाई गयी।
क्षण मात्र में द्वारकापुरी का निर्माण वृंदा पुरी व लंकापुरी का पुनरुद्धार करने वाले आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का जन्मोत्सव बाराबंकी शहर रामनगर में मनोज के घर पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई और लोगों को प्रसाद वितरण किया गया इसी क्रम में विश्वकर्मा मंदिर लखपेड़ाबाग में कमलेश चंद्र शर्मा के यहां आदि देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा पाठ हवन कर लोगों को प्रसाद वितरण किया गया मसौली देवा फतेहपुर सूरतगंज मरकामऊ बदोसराय कोटवा धाम सहादतगंज सैदनपुर टिकैतनगर पूरे डलई दरियाबाद हैदर गढ़ रामसनेहीघाट समेत पूरे जनपद के कारखानों में मनाई गई विश्वकर्मा समाज से जुड़े लोगों तथा अन्य शिल्पियों ने धूप दीप यज्ञ पुष्पांजलि मिष्ठान आदि के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना करके प्रसाद आदि का वितरण कर सुख-समृद्धि की कामना किया ।

 

 

बरसात से गिरा मकान गृहस्थी का सामान दब कर हुआ क्षतिग्रस्त

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह,बाराबंकी (यूपी): सिरौलीगौसपुर बाराबंकी

बीती रात हुई जोरदार बारिश के चलते एक कच्चे मकान की छत और दीवार भरभरा कर के गिर गई मकान में रखा करीब एक लाख रुपये का गृहस्थी का सामान दब करके नष्ट हो गया

पिछले 24 घंटों से हो रही मूसलाधार बरसात की जद में आने से बीती रात कस्बा बदोसराय निवासी मोहम्मद रफीक पुत्र अब्दुल खालिक का कच्चा मकान दीवार व छत समेत भरभरा करके गिर गया जिससे मकान में रखा करीब एक लाख रुपए की गृहस्थी का सामान दब कर नष्ट हो गया जिससेे इनके पास शिर छुपाने के लिए खुले आसमान के सिवा कुछ भी नहीं बचा है जिस समय इनका मकान जमींदोज हुआ उस समय बारिश तेज होने के चलते उनके परिवार के सदस्य अन्यत्र सो रहे थे इसलिए कोई जानी नुकसान आदि नहीं हुआ बड़ी घटना होने से टल गई । हजरतपुर में बारिश के चलते कई कच्चे घर गिर गए हैं किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर लेखपाल को बुलवाकर कराया अवगत व लेखपाल ने आकर मौके पर किया मुवावना ।

 

 

डिवाइडर से टकराकर  युवक गंभीर रूप से घायल

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह,बाराबंकी (यूपी):

त्रिवेदीगंज बाराबंकी तेज रफ्तार आ रहे युवक की मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची डायरेक्टर 12 व नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग 1035 एंबुलेंस ने युवक को नजदीकी सीएससी त्रिवेदीगंज ले गई जहां युवक इलाज चल रहा। लोनी कटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोधुकपूर्वा मोड़ से अरविंद गुप्ता पुत्र रामचंद्र गुप्ता निवासी बारा त्रिवेदीगंज जो एक रिस्तेदारी से घट जा रहे थे। तभी मोधुकपूर्वा मोड़ के पास कट क्रॉस करने लगे तभी अचानक गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया।

 

योगी आदित्‍यनाथ ने  राजकीय बाल गृह (विशेषीकृत), मोहानरोड लखनऊ का भ्रमण किया

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह,बाराबंकी (यूपी):

लखनऊ । प्रधानमंत्री भारत सरकार के 71वें जन्म दिवस के जन्म दिवस के अवसर पर   मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ जी द्वारा महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत पी0पी0पी0 माॅडल पर संचालित राजकीय बाल गृह (विशेषीकृत), मोहानरोड लखनऊ का भ्रमण किया गया।
वर्तमान में संस्था में 92 बालक 52 बालिकायें आवासित हैं। कार्यक्रम के दौरान श्री आशुतोष टण्डन, मा0 विधायक, श्रीमती स्वाती सिंह, मा0मंत्री जी, स्वतंत्र प्रभार, महिला एवं बाल विकास, उ0प्र0 सरकार, सुश्री संयुक्ता भाटिया, महापौर, श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव (गृह), श्रीमती वी0हेकाली झिमोमी, प्रमुख सचिव, महिला एवं बाल विकास सेवा, उ0प्र0, श्री अभिषेक प्रकाश, जिलाधिकारी, लखनऊ, श्री मनोज कुमार राय, निदेशक, महिला कल्याण उ0प्र0 लखनऊ, श्री अश्विनी कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ, श्री के0पी0सिंह, अपर जिलाधिकारी (पूर्वी), लखनऊ, श्री पुनीत कुमार मिश्रा, श्री आशुतोष सिंह, श्री बी0एस0 निरंजन, श्रीमती अनु सिंह, श्रीमती प्रेमवती, उप निदेशक, निदेशालय, महिला कल्याण, उ0प्र0, श्री सर्वेश कुमार पाण्डेय, उप निदेशक, लखनऊ मण्डल, लखनऊ, विकास सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी, लखनऊ सहित संस्था के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
संस्था की बालिका रागिनी द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी को एकल पुष्प देकर स्वागत किया गया एवं देश-भक्ति गीत की प्रस्तुति की गयी। इसके पश्चात् बच्चांे से संवाद किया गया और उन्हें आर्शीवचन दिया गया। साथ ही उपहार स्वरूप समस्त बच्चों को फलों की टोकरी, स्कूल बैग, किताबें, खिलौने, चाॅकलेट इत्यादि वितरण किया गया।

 

 

➡️अब तक के खास समाचार➡️

➡️ बाराबंकी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रदेश के सभी जनपदों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर श्रम सम्मान योजना सहित कई योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित कर टूल किट एवं ऋण वितरित किया । इस अवसर पर जनपद बाराबंकी में हैदरगढ़ विधानसभा के विधायक बैजनाथ रावत मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह ने वितरण कराया ।

➡️ बाराबंकी- उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला न्यायाधीश राधेश्याम यादव ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी द्वारा विशेष साक्षरता एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन किया ।

➡️ दिल्ली- हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का हुआ स्थानांतरण जस्टिस अरुण कुमार गोस्वामी छत्तीसगढ़ के सीजे बने, जस्टिस मोहम्मद रफीक हिमाचल प्रदेश ,जस्टिस अकील राजस्थान विश्वनाथ सोमद्र सिक्किम ,इंद्रजीत माहंते त्रिपुरा के सी जे बने ।

➡दिल्ली- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान- पीएम मोदी का 71वां जन्मदिन आज- नड्डा, PM के जन्मदिन पर BJP का सेवा,समर्पण अभियान, जनता के लिए समर्पित रहना पीएम का स्वभाव-नड्डा, जन-जन का विकास पीएम का उद्देश्य- जेपी नड्डा, पीएम ने राष्ट्र के उत्थान के बारे में सोचा – नड्डा ।

➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान- विश्वकर्मा जयंती की अखिलेश यादव ने बधाई दी, एक बारिश में सरकार की व्यवस्था ध्वस्त-अखिलेश, साढ़े चार साल की व्यवस्था ध्वस्त हो गई-अखिलेश, भाजपा झूठ का प्रशिक्षण केंद्र चला रही है- अखिलेश, बीजेपी सरकार यूपी से जा रही है – अखिलेश यादव, CM ने विश्वकर्मा पूजा पर छुट्टी खत्म की-अखिलेश, हमारे सीएम लैपटॉप नहीं चला पाते हैं – अखिलेश, BJP का कोई काम जमीन पर नहीं दिखा – अखिलेश, एक ट्रिलियन इकॉनमी का दावा सरकार ने किया है, ये सरकार ऑक्सीजन,दवा नहीं दे पाई – अखिलेश, सपा की एंबुलेंस से कोरोना में मदद मिली-अखिलेश, हमारे मजदूर भाइयों को पैदल चला दिया – अखिलेश, हवाई जहाज वालों ने कोरोना फैलाया था – अखिलेश, गंगा मइया में लाशें बह रही थीं – अखिलेश यादव, अंतिम संस्कार तक सरकार ने नहीं कराया-अखिलेश, EVM और डीएम से सावधान रहना- अखिलेश यादव, सरकार गन्ने का भुगतान नहीं करा रही – अखिलेश, मुख्यमंत्री ने बिजली बनाई ही नहीं- अखिलेश यादव, सपा सरकार में विश्वकर्मा बोर्ड बनेगा – अखिलेश यादव, सरकार आते ही विश्वकर्मा पूजा पर छुट्टी देंगे-अखिलेश, BJP हमारी आपकी गिनती नहीं करना चाहती- अखिलेश, मुख्यमंत्री जी एक भी मेट्रो नहीं बना पाए – अखिलेश।

➡लखनऊ- आम आदमी पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता, यूपी में जनता की बात नहीं होती है- सभाजीत सिंह, हमारी पार्टी ने पहला चुनावी वादा किया- सभाजीत, हमारे एलान से भाजपा परेशान हो गई- सभाजीत, यूपी में बिजली फ्री देने की संभावनाएं- सभाजीत, सरकार बनते ही बकाया खत्म कर देंगे- सभाजीत, नए सिरे से बिजली व्यवस्था शुरू करेंगे- सभाजीत, सरकारी विभागों पर करोड़ों का बिल बाकी-सभाजीत।

➡लखनऊ- अलीगढ़ के डिस्टलरी सहायक आबकारी आयुक्त निलंबित, डिस्टलरी सहायक आबकारी आयुक्त निलंबित किए गए, डीएन सिंह को आबकारी आयुक्त ने निलंबित किया, कार्यों में लापरवाही बरतने पर निलंबन किया गया, आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन ने किया सस्पेंड, शराब की तीव्रता निर्धारित मानक के अनुरूप नहीं मिली थी।

➡लखनऊ-दो अलग-अलग हादसों में 3 युवकों की मौत, काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए दोनों हादसे, खड़े डंपर के पीछे टेंपो ने मारी जोरदार टक्कर, टेंपो सवार युवक की हादसे में हुई मौत, बाइक सवार युवकों की टेंपो से टक्कर के बाद मौत।

➡शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में डबल मर्डर से सनसनी, प्रेमी युगल की गोली मारकर हत्या की गई, घर पर लड़की का शव,कुछ दूर लड़के का शव मिला, घर से थोड़ी दूर मिला प्रेमी युवक का शव, झूठी शान की खातिर हत्या की आशंका जताई, लड़की के परिवार को हिरासत में लिया गया, गांव में तनाव के चलते भारी पुलिस बल तैनात, गढ़िया रंगीन के नौगवां नरोत्तम गांव की घटना।

➡अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान-3 दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ, राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता एक सपना था- स्मृति, इस जिले को लोग सियासत का अखाड़ा कहते थे, आज यहां कुश्ती का अखाड़ा लगा है- स्मृति ईरानी, आज यहां 700 से ज्यादा खिलाड़ी आए हैं – स्मृति, 70 साल बाद अमेठी में सैनिक स्कूल खुला- स्मृति।

➡सीतापुर- पुलिस की बर्बरता का शिकार हुई स्थानीय महिला, एसपी से मिलने जाते समय महिला को रोका, महिला आरक्षी ने महिला को जमकर पीटा, महिला को गंभीर चोट लगी, अस्पताल में भर्ती, महिला आरक्षी आंशिक वर्मा पर लगे आरोप, बच्चों को लेकर महिला का पड़ोसी से हुआ था विवाद।

➡बरेली- सपा एलएलसी राजपाल कश्यप का बयान- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना, योगी होकर झूठ की राजनीति करते हैं- राजपाल, भाजपा का विकास सिर्फ कागजों में है- राजपाल, धरातल पर विकास जीरो है- राजपाल कश्यप, प्रदेश गुंडाराज, बेरोजगारी, रेप, लूट में नंबर वन है।

➡प्रतापगढ़- दीवार गिरने से लड़का मिट्टी के ढेर में दबा, कच्ची दीवार बारिश में ढहने से हुआ हादसा, अस्पताल में इलाज के दौरान लड़के की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया, आधे घण्टे तक तड़पता रहा घायल बच्चा, मान्धाता के सराय मुरार सिंह गांव का मामला।

➡अलीगढ़- सीमेंट से भरा ट्रक विद्युत पोल से टकराया, करंट की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत, विद्युत पोल गिरने से 2 लोगों चपेट में आए, दोनों की करंट लगने से मौके पर दर्दनाक मौत, आक्रोशित लोगों ने रोड को किया जाम, जवां क्षेत्र के कासिमपुर-अलीगढ़ रोड की घटना।

➡वाराणसी- में बारिश ने खोली विकास कार्यों की पोल, गड्ढों से पटी पड़ी शहर की मुख्य सड़के, आए दिन गड्ढों की वजह से हो रहे हादसे, सड़क पर ई-रिक्शा पलटने का वीडियो आया समाने, लोगों में सड़क को लेकर सरकार के खिलाफ आक्रोश, वाराणसी के सामने घाट रामनगर मार्ग का मामला।

➡कानपुर- घर में घुसकर बदमाशों ने मचाया तांडव, देर रात बदमाशों ने की जमकर लूटपाट, बंधक बनाकर की मकान में लाखों की लूट, बदमाशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम, तमंचे के बल पर गार्ड,महिला को बनाया बंधक, जेवर समेत लाखों की लूटकर बदमाश फरार, गोविंदनगर के T-ब्लॉक इलाके का मामला।

➡फतेहपुर- फतेहपुर में पीएम मोदी का मनाया गया जन्मदिन, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ने मनाया जन्मदिन, सदर विधानसभा के गुरू पैलेस में मनाया जन्मदिन, साध्वी निरंजन ने केट काटकर बच्चों को बांटे तोहफे, सदर विधायक विक्रम सिंह और पदाधिकारी रहे मौजूद।

➡मुजफ्फरनगर- में युवक की हत्या से सनसनी, प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या की गई, प्रेमिका,दूसरे प्रेमी ने मिलकर युवक की हत्या की, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों ने युवक के शव को गंगनहर में फेंका, बुढ़ाना कोतवाली के परासौली गांव का मामला।

➡गोंडा- उमरी इलाके में डूबने से एक और मौत, भैंस लेकर गया युवक कल नदी में डूबा था, 24 घंटे बाद युवक का शव बरामद हुआ, पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम को भेजा, घोड़हन पुरवा के युवक की भी डूबने से मौत, खेत जाते नदी में पैर फिसलने से हुई मौत।

➡ग्रेटर नोएडा- छात्रा के अपहरण का पुलिस ने किया खुलासा, घरवालों ने बदनामी के डर से रची थी साजिश, छात्रा घर से अपने प्रेमी के साथ हुई थी फरार, पुलिस ने छात्रा, प्रेमी को गोंडा से किया बरामद, बादलपुर पुलिस,स्वाट टीम ने किया खुलासा।

➡आगरा- डेंगू और बुखार को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट, सीएमओ ने दौरा कर लिया हालात का जायजा, CMO ने एत्मादपुर के कई गांवों का किया दौरा, ज्यादा से ज्यादा सैम्पलिंग,कैम्प के दिए निर्देश, वायरल बुखार से बुजर्ग और बच्चे की हो चुकी मौत।

➡गाजियाबाद- कॉफी शॉप चलाने वाले को पुलिस ने पीटा, संचालक को पीटते पुलिस कर्मी CCTV में कैद, थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह, 2 सिपाहियों ने पीटा, संचालक को 50 हजार लेकर छोड़ने का आरोप, महीने की वसूली न देने पर मारपीट का आरोप, गाजियाबाद के कौशाम्बी थाना क्षेत्र का मामला।

➡बांदा- MLA प्रकाश द्विवेदी ने किया फल वितरण, पीएम मोदी के जन्मदिन पर फल वितरण, विधायक ने जिला अस्पताल में बांटे फल, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह रहीं मौजूद, अस्पताल में भर्ती मरीजों का जाना हाल, शिकायत मिलने पर CMS को लगाई फटकार, कार्यप्रणाली ठीक करने के दिए सख्त निर्देश।

➡रायबरेली- 12वीं की छात्रा को शोहदों ने किया परेशान, परिजनों के साथ कोतवाली के लगा रही चक्कर, 13 सितंबर को भी कोतवाली में की थी शिकायत, पुलि ने शोहदों को पूछताछ के बाद छोड़ा, लालगंज कोतवाली के रेवाड़ी गांव का मामला।

➡मैनपुरी- आबकारी मंत्री रामनेश अग्निहोत्री का बयान- डबल इंजन की सरकार ने रोजगार दिया- मंत्री, प्रदेश में 5.50 लाख नौकरियां दी गई – मंत्री, 4 साल से पहले लोग भय मुक्त नहीं थे-मंत्री, बीजेपी ने भयमुक्त समाज की स्थापना की-मंत्री।

➡फर्रुखाबाद- चूड़ी खरीदने आई युवती के साथ गैंगरेप, गोदाम में लेकर युवती के साथ किया रेप, दुकानदार ने साथी के साथ किया दुष्कर्म, परिजनो ने आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर, फर्रुखाबाद के लाल सराय का मामला।

➡ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा में चोरों के हौसले बुलंद, घर के बाहर खड़ी कार चोरी की गई, बाइक सवार 2 चोरों ने कार चोरी की चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, बीटा 2 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर बीटा 2 की घटना।

➡रायबरेली- युवकों के सिर पर चढ़ा देशी तमंचे का शौक, अवैध असलहे के साथ वीडियो डालना बना शौक, युवक ने अवैध असलहे के साथ वीडियो वायरल, मिल एरिया के मालिकमऊ का बताया जा रहा युवक।

➡अमरोहा- भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने का मामला, गांव के दबंगों ने तोड़ी बाबा साहेब की प्रतिमा, पुलिस ने 6 लोगों पर किया नामजद मुकदमा, थाना रहरा क्षेत्र के गांव फूलपुर का मामला।

➡हाथरस- डेंगू बीमारी ने हाथरस में पसारे अपने पैर, हाथरस में डेंगू के 56 मामले आए सामने, जिले में बुखार से अबतक 8 लोगों की मौत, हाथरस के पुरदिलनगर,कुरसंडा के सभी मरीज।

➡मुजफ्फरनगर- जीएसटी और सेल्स टैक्स टीम का छापा, व्यापारियों के गोदामों पर छापे से हड़कंप, गुटखा-तंबाकू के गोदामों पर टीम का छापा, सिविल लाइन के नुमाइश कैंप में छापेमारी

 

यह भी पढ़े

मातृभाषा हिन्दी लगातार समृद्ध हो रही है-प्रो.राजेन्द्र बडगूजर.

मानव मन की संभावनाएं हैं अनंत, अपार और अज्ञात.

26/11 फिर से दोहराने की साजिश इस तरह हुई नाकाम.

PM मोदी की कार्यशैली की क्या विशेषता है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!