बाराबंकी की खबरें : ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी व कस्बा अध्यक्ष रामशरण पाठक ने भगवान राम के शोभा यात्रा का किया शुभारंभ

 

बाराबंकी की खबरें : ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी व कस्बा अध्यक्ष रामशरण पाठक ने भगवान राम के शोभा यात्रा का किया शुभारंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत आदर्श नगर पंचायत कार्यालय के प्रांगण में ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी व कस्बा अध्यक्ष रामशरण पाठक ने भगवान राम के स्वरूप सजी हुई झांकियों की आरती व पूजन करके शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। नगर पंचायत से अपराहन के समय कलश यात्रा के साथ प्रभु राम की शोभा यात्रा निकाली गई। उसे दौरान कस्बा वासियों ने जगह-जगह पर भगवान राम की झांकी पर पुष्प वर्षा करते हुए जय श्री राम का नारा लगाकर पूजन अर्चन किया। भगवान श्री राम परिवार की सुंदर झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे उत्साह के साथ जय श्री राम का नारा लगाते हुए बुढ़वल चौराहे से पक्का तालाब हनुमान मंदिर होते हुए। पूरे कस्बा का भ्रमण कर अंत में नगर अध्यक्ष के आवास पर बने नर्वदेश्वर शिव मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद नगर पंचायत कार्यालय पर पहुंच कर यात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा में पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर कौशलेंद्र विक्रम मिश्रा डॉ विश्वेष मिश्रा, हरिशंकर शुक्ला रविकांत पांडेय डॉक्टर केवी शुक्ला दयाशंकर तिवारी बल्लू बाबा देवेंद्र मौर्या विजय अवस्थी,आरपी दुबे,पवन ओझा राहुल वर्मा बंटी अनंतराम यादव,ग्राम प्रधान भुल्लन, श्रवण तिवारी अजय पांडेय सनी सहित भारी संख्या में कस्बा वाशी व टाउन के कर्मचारी मौजूद रहे।

प्रतिबंधित पेड़ों पर चल रहा आरा जिम्मेदार मौन

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

कोतवाली बदोसराय के अंतर्गत मरकामऊ में स्थित पावर कॉरपोरेशन के निकट हरे भरे पेड़ों पर दिन दहाड़े आरा चला दिया गया है लेकिन वन विभाग व पुलिस विभाग के कानों कान खबर तक नहीं हुई ।

बदोसरांय क्षेत्र के अंतर्गत यह कोई नया मामला नहीं है वन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद दिखाई दे रहे हैं की आए दिन हरे भरे पेड़ों पर आरा चल ही जाता है इसके बावजूद भी प्रशासन की तरफ से कभी वन माफियाओं पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है। कार्रवाई न होने की वजह से इन वन माफियाओं को किसी भी प्रकार का डर नहीं है जिससे यह वन माफिया दिन दहाड़े हरे भरे पेड़ों पर आए दिन आरा चलाते रहते हैं। प्रतिबंधित नीम के पेड़ को काटकर बिक्री की जाती है ।

इस संबंध में वन रेंज दरोगा तुषार से बात की गई तो उन्होंने बताया मामले की जानकारी नहीं है मामले की जांच कर दोषी पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी‌।

 

[
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील रामसनेहीघाट में सुनी फरियादियों की शिकायतें, त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये निर्देश
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

बाराबंकीः 20 जनवरी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने तहसील रामसनेहीघाट के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिए। तहसीलदार रामसनेहीघाट ने कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित सन्दर्भों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर निस्तारण कराया जाए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण की दी गई है उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि निस्तारण के साथ-साथ लाभार्थी को संतुष्टि भी मिलनी चाहिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 51 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें मौके पर 06 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण भी कराया गया। राजस्व विभाग से संबंधित 24 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से संबंधित 8 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से संबंधित 6 प्रार्थना पत्र, विद्युत विभाग से संबंधित 6 प्रार्थना पत्र, वन विभाग से संबंधित 3 प्रार्थना पत्र, अन्य विभाग से संबंधित 4 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट श्री राम आश्रय वर्मा, क्षेत्राधिकारी पुलिस, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, प्रभागीय वन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार रामसनेहीघाट, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
[

 

 

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा थाना रामसनेही घाट में नवनिर्मित पुलिस बूथ का किया गया लोकार्पण-

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

आगामी श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत आज दिनांक 20.01.2024 को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग, पर स्थित थाना रामसनेही घाट क्षेत्रान्तर्गत नारायण ढाबे के पास आमजन मानस की सहायता हेतु नवनिर्मित पुलिस बूथ का लोकार्पण किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अयोध्या राजमार्ग पर पुलिस कर्मियों को पेट्रोलिंग कर महत्वपूर्ण कट्स, तिराहों, चौराहों आदि पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु एवं उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद में किये गये यातायात डायवर्जन में लगे पुलिस कर्मियों को संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग करने, किये गये डायवर्जन में वाहन चालकों का मार्गदर्शन करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री सी.एन. सिन्हा, क्षेत्राधिकारी रामसनेही घाट श्री जटाशंकर मिश्र व प्रभारी निरीक्षक रामसनेही घाट श्री ओम प्रकाश तिवारी आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

 

जिला पंचायत की बोर्ड मीटिंग में लवली रावत क्षेत्र के कई मुद्दे उठाई

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):


बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र के जिला पंचायत कार्यालय में पूर्व सांसद पूर्व मंत्री स्वर्गीय कमला प्रसाद रावत एवं पूर्व विधायक सिद्धौर धर्मी रावत जी की पुत्रवधु श्रीमती लवली रावत जिला पंचायत सदस्य बनीकोंडर ने जिला पंचायत की बोर्ड मीटिंग मे अपने जिला पंचायत क्षेत्र बनीकोंडर तृतीय के विकास कार्यो एवं वहाँ की जनता के हक की लड़ाई के लिए संघर्ष करती नज़र आई| जहाँ एक ओर उन्होने जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सदस्यो में असमान कार्य वितरण की बात उठाई तो दूसरी ओर उन्होने जिला पंचायत की बैठक समय से ना करवाने पर अध्यक्ष को आड़े हाथ लिया |साथ ही जिला पंचायत कार्यालय में आहूत बोर्ड की हंगामेदार मीटिंग में सदन का वाकआउट कर व बहिर्गमन कर अपने जिला पंचायत क्षेत्र बनीकोडर तृतीय की विकराल होती जन समस्याओं के खिलाफ क्षेत्र के विकास की अनदेखी को लेकर जिला पंचायत प्रणाली के खिलाफ धरने पर बैठकर जिला पंचायत अध्यक्ष की कार्य कुशलता पर सवाल खड़े किये।

यह भी पढ़े

मशरक के बाजारों में बढ़ी श्रीराम के झंडे की बिक्री, घरों और प्रतिष्ठानों में जय श्रीराम के ध्वज

मोबाइल लूटकर भाग रहे थे बदमाश, ट्रेन से कटकर दो की मौत, 2 गिरफ्तार

जामताड़ा से 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, बिहार व बंगाल के 68 लोगों से की है ठगी

शोएब मलिक ने मशहूर अभिनेत्री सना जावेद से की तीसरी शादी,सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से लिया है ‘खुला’

Leave a Reply

error: Content is protected !!