बाराबंकी की खबरें :    लोधेस्वर महादेव मंदिर  में सुबह से देर रात्रि तक लाखों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

बाराबंकी की खबरें :    लोधेस्वर महादेव मंदिर  में सुबह से देर रात्रि तक लाखों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बृजभूषण एडीजी लखनऊ ने महादेवा मेले का किया स्थलीय निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):


रामनगर/बाराबंकी।। लोधेश्वर महादेव सावन मास के द्वितीय सोमवार को सुबह से देर रात तक लंबी-लंबी लाइनों में लगकर श्रद्धालुओं जलाभिषेक किया।
महादेवा मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीजी लखनऊ बृज भूषण ने मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैराकैडिंग की व्यवस्था दुरुस्त ना पाए जाने पर संबंधित को बैराकैडिंग का दुरुस्तीकरण कराने के लिए निर्देश दिए।अभरण तालाब पर पहुंच कर साफ सफाई की व्यवस्था व नेट जाल की व्यवस्था का निरीक्षण किया। मेले मे श्रद्धालुओं के निकलने वाले मार्ग पर दुकानदारो द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए निर्देश दिए।

 

पार्किंग की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की।उन्होंने कहा जो दूर-दराज से श्रद्धालु आ रहे हैं उनको किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए निकास द्वार कंट्रोल रूम सहित समुचित व्यवस्था की गयी है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है जिससे मेले में आने वाले भक्त आसानी से दर्शन पूजन कर सकें।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह बीडीओ रामनगर अमित कुमार त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश कुमार दुबे, थानाध्यक्ष रामनगर संतोष कुमारसिंह, चौकी प्रभारी महादेवा अनिल पांडे सहित स्थानीय प्रशासन, ग्राम पंचायत सचिव व राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

आम के पेंड से  युवक का लटका मिला शव

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी ।थाना मसौली क्षेत्र के ग्राम अनूपगंज थाना मसौली निवासी 35 वर्षीय युवक मोहम्मद हकीक पुत्र खुरशेद का शव कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम करोरा से मदरहा खडन्जा मार्ग पर सफदरगंज बदोसरांय थाने के बार्डर पर आम के पेंड से लटका मिला। करोरा के ग्रामीण शव की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम जी लाल को दी जिन्होंने कोतवाली बदोसरांय व सफदरगंज दोनों थानों की पुलिस को दिया दोनों थानों की पुलिस मौक़े पर पहुंची थाना बदोसरांय पुलिस ने शव को उतरवा कर पंचायत नामा भरकर लाश को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया। मौके पर पंहुचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

बताते चलें कि परिजनों का आरोप है कि कि 23 जुलाई को थाना मसौली के मसौली गल्ला गोदाम के पास सायकिल बनाने का कार्य करने वाला मो0हकीक 10 वर्षो से अपनी ससुराल मसौली मे रहकर परिवार का गुजर बसर कर रहा था।मृतक के पुत्र शाहिल उर्फ अतीक का आरोप है कि 23 जुलाई को ग्राम बुद्वीपुरवा थाना मसौली की अध्यापिका जो चिनहट में पढाती है उसके परिजन सूरज रावत और सुनील रावत उसकी दुकान पर आये और महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मोहम्मद हकीक को मारापीटा और थाना मसौली मे शिकायत की मामले से घबड़ाया हकीक 24जुलाई को रात 7 बजे थाना बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम करोरा में अपने बहनोई असलम के घर आया वह काफी घबड़ाया हुआ था।जिसका 25 जुलाई को करोरा गांव से मदरहा गांव के खडन्जा मार्ग के किनारे आम के पेंड से शव लटका मिला। मृतक के पुत्र का आरोप है कि सूरज और सुनील ने हत्या करवा देनें की धमकी भी दी थी।उन्ही लोगों ने हत्या करके शव को पेंड से टांग दिया है। थानाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

 

तथाकथित दलाल सफाई कर्मी से मांगता है रिश्वत, कर्मी ने सुनाई आपबीती

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के ग्राम सनौली में कार्यरत एक सफाईकर्मी ने एक तथाकथित क्षेत्रीय पत्रकार के ऊपर सनसनीखेज और गंभीर आरोप लगाए हैं, बताते चलें कि तहसील रामसनेहीघाट अंतर्गत ग्राम सभा सनौली में कार्यरत सफाई कर्मी ने एक तथाकथित पत्रकार पर सरेआम पैसे मांगने, डराने धमकाने व फर्जी खबर चला देने की धमकी , देने का सनसनीखेज आरोप लगाया है, जिसकी पूरी रिकॉर्डिंग संवाददाता के पास मौजूद है ,, तथाकथित पत्रकार द्वारा कोटवा सड़क, सनौली, आदि क्षेत्र को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया गया है, यह गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है, और चौथे स्तंभ का शर्मनाक अपमान है ।। पीड़ित के द्वारा बताया गया है कि वीडियो बनाकर तथाकथित के द्वारा ब्लैकमेल भी किया जाता है, जिससे मानसिक तनाव भी बना रहता है, सफाई कर्मी ने रिकॉर्डिंग में कहा है कि इसकी सूचना मैंने कई बार अधिकारियों को दी है, और जल्द ही लिखित शिकायत उच्चाधिकारियों को देकर न्याय की गुहार लगाऊंगा, जिससे क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार, और ब्लैक मेलिंग जैसे अपराध पर अंकुश लग सके।। क्षेत्र के आसपास लोगों से हुई जानकारी के अनुसार तथाकथित पत्रकार का घर ग्राम समाज की जमीन जो कि रास्ते में आती है पर बना है, सरकारी जमीन पर इस तथाकथित ने अपने घर का भी निर्माण करवाया है, जिसकी जानकारी अभी तक किसी भी राजस्व विभाग के अधिकारी को नहीं है ,,उक्त तथाकथित पत्रकार पहले जूते-चप्पल की दुकान पर करता था काम, उक्त सभी कृत्य अधिकारियों के संज्ञान में देकर जल्द ही उक्त पर विधिक कानूनी कार्यवाही कराई जाएगी. व प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को भी अवगत कराया जाएगा.

यह भी पढ़े

चिड़ियाघर की तरह विश्वनाथ मंदिर में शुल्क लिया जाना आधुनिक जजिया कर जैसा है- रोशन पाण्डेय

 सेवा और संकल्प का भाव जीवन में उतारें -रामाशीष

आदिवासी समुदाय से राष्ट्रपति का चुना जाना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है.

ट्रक और बाइक की टक्कर, बर्थडे पार्टी में जा रहे तीन युवक घायल.

सिवान  मंडल कारा में बंद याकूब खान को NIA की टीम जम्‍मू कश्‍मीर ले गयी

सावन की दुसरी सोमवारी पर मेंहदार में लाखों श्रद्धालओं ने किया जलाभिषेक

गभीरार में महिला के साथ हुई मारपीट, छेडखानी का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस

Leave a Reply

error: Content is protected !!