भगवानपुर हाट की खबरें :   ग्राम विकास शिविर में  तीन सौ से अधिक लाभुकों को मिला विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ

भगवानपुर हाट की खबरें :   ग्राम विकास शिविर में  तीन सौ से अधिक लाभुकों को मिला विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):


महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा प्रधानमंत्री के महत्वकांक्षी सोच के तहत प्रखंड के भीखमपुर गांव को सांसद आदर्श ग्राम के रूप में चयनित किए जाने पर जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को सांसद के अध्यक्षता में आयोजित ग्राम विकास शिविर में तीन सौ से अधिक लाभुकों को विभिन्न योजनाओं के तहत सीधा लाभ दिया गया। सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया।

बीडीओ डॉ. कुंदन ने बताया कि शिविर में सतत जीवकोपार्जन योजना के तहत पांच जीविका दीदियों को योजना का चेक प्रदान किया गया। आपूर्ति विभाग द्वारा छह लाभुकों को राशन कार्ड प्रदान किया गया। वहीं शिविर में 20 लाभुकों को जाब कार्ड दिया गया। पांच लाभुकों को पशु शेड, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 4 को स्वीकृति पत्र तथा 7 को आवास पूर्ण होने पर चाबी प्रदान की गई । पौधरोपण में 7 लाभुकों को मनरेगा के तहत लाभ दिया गया । पांच आवेदकों को हर घर बिजली आपूर्ति योजना के तहत कनेक्शन दिया गया । श्रम विभाग द्वारा 109 निर्माण श्रमिकों के निबंधन हेतु आवेदन लिया गया ।  7 युवकों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड  का वितरण किया गया।

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना 2 लाभुकों को   एंबुलेंस  मुहैया कराया गया ।  जिला जल स्वच्छता समिति द्वारा 8 लाभुकों को पोर्टल पर जोड़ा गया ।  गली नली योजना के तहत 5 पथ का पीसीसी निर्माण की सूची जारी की गई। कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से आच्छादित 5 लाभुकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।

जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा 8 लाभुकों का चयन रोजगार हेतु किया गया । आई सी डी एस विभाग द्वारा दो बच्चो का अन्नप्राशन तथा तीन महिलाओं का गोद भराई का रस्म अदा किया गया । भिखमपुर के 76 आवेदकों को भूमि के दाखिला खारिज  के बाद शुद्धि पत्र , जमाबंदी एवं लगान रसीद वितरण किया गया । आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाभुकों को कार्ड प्रदान किया गया । सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 9 का चयन , दिव्यांग जन सशक्तीकरण के तहत 6 लाभुकों को सांसद द्वारा ट्राईसाईकिल प्रदान किया गया ।

 

 

प्रक्षेत्र भ्रमण करने संस्कृति विश्वविद्यालय मथुरा से कृषि कार्य अनुभव के लिए आए विद्यार्थी

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

कृषि विज्ञान केन्द्र भगवानपुर में संस्कृति विश्वविद्यालय मथुरा ( उत्तर प्रदेश ) के 5 छात्र एवं 4 छात्राओं सहित कुल 9 विद्यार्थियों का ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (रावे) कार्यक्रम के लिए नामांकन हुआ है। इस कार्यक्रम का आरंभ सोमवार को केन्द्र के प्रशिक्षण कक्ष में हुआ । जिसमें उन्हें रावे के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं प्रक्षेत्र भ्रमण कराया गया। इस कार्यक्रम के तहत केंद्र के विशेषज्ञों द्वारा उन्हें कृषि अभियंत्रिकीकरण, मृदा विज्ञान, उद्यान, पौधा संरक्षण, फसल उत्पादन की प्रायोगिक जानकारी दी जाएगी एवं प्रायोगिक सत्रों का आयोजन किया जाएगा। केंद्र के कृषि अभियांत्रिकी वैज्ञानिक ई. कृष्ण बहादुर छेत्री ने बताया कि यह प्रशिक्षण कृषि स्नातक डिग्री के लिए अंतिम वर्ष के छात्रों एवं छात्राओं को कराया जाता है। तीन महीने के इस तरह के कार्यक्रम में विद्यार्थी गांव में हो रहे कृषि कार्यों का विस्तृत प्रायोगिक एवं जीवंत अनुभव प्राप्त करते हैं। कृषि विज्ञान केंद्र में हो रहे कृषि कार्यों एवं वैज्ञानिकों के अनुभव का फायदा उठाते हुए ये सभी विद्यार्थी अच्छे से अच्छे अनुभव प्राप्त करेंगे। इस कार्यक्रम में रत्नेश कुमार, शिवानी कुमारी, चंदन कुमार, राहुल कुमार, मधु कुमारी, प्रिया कुमारी, नूपुर निगम, अमित वर्मा एवं मनीष कुमार ने नामांकन कराया है।

 

 

शराबी को पकड़ भेजा जेल

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर सोंधनी पथ पर नहर पुल के पास से एक शराबी को पुलिस ने रविवार के शाम पकड़ ब्रेथएनालाइज से जांच करने में शराब पीने की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार किया।गिरफ्तार शराबी पड़ोसी सारण जिला के सहजीतपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव के कपूरी राम है।शराबी कपुरी राम शराब जे नशे में बवाल कर रहा था । जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी । सूचना पर एएसआई शशिभूषण कुमार ने करवाई करते हुए शराब के नशे में धुत कपुरी राम को गिरफ्तार कर लिया । उक्त शराबी को सोमवार को न्यायालय में भेज दिया गया ।

 

 

विद्युत चोरी से जलाने के मामले में चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
एक लाख इकहत्तर लाख से अधिक का बिजली चोरी का आरोप
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव में विद्युत विभाग के कर्मियों ने छापेमारी कर चार लोगों को चोरी से बिजली जलाने के मामले को उजागर किया है।इस मामले में कनीय विद्युत अभियंता नदीम हसन ने सोमवार को थाना में आवेदन देकर हसनपुरा के राजेश कुमार राय पर 41218 रुपया ,वृजकिशोर राय पर 61029 रुपया, ललन राय पर 33073 रुपया एवं रितुंजय कुमार पर 36143 रुपया का विद्युत ऊर्जा चोरी कर जलाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। कनिय अभियंता ने बताया कि उक्त चार लोगो पर चोरी से बिजली जलाने के मामले में 1, 71463 रुपया का जुर्माना किया गया है । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि कनिय अभियंता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस करवाई में जुटी हुई है ।

 

 

फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन रजिस्ट्री करा लेने का प्राथमिकी दर्ज कराई

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के रौशन अजीज ने सोमवार को आवेदन देकर थाने में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है।दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है की गांव के ही नजर इमाम,मोहमद जावेद, सऊद इकबाल,मोहमद इकबाल, शमीम मिया,जुवैद खातून व सारण जिला के कोपा थाना के रोजद्दीन अंसारी ने रजिस्ट्री बैनामा जमीन का फर्जी दस्तावेज बनावा कर करा लिया है।इस मामले में पुलिस ने मिले आवेदन के आधार सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले के जांच कर रही है ।

यह भी पढ़े

चिड़ियाघर की तरह विश्वनाथ मंदिर में शुल्क लिया जाना आधुनिक जजिया कर जैसा है- रोशन पाण्डेय

 सेवा और संकल्प का भाव जीवन में उतारें -रामाशीष

आदिवासी समुदाय से राष्ट्रपति का चुना जाना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है.

ट्रक और बाइक की टक्कर, बर्थडे पार्टी में जा रहे तीन युवक घायल.

सिवान  मंडल कारा में बंद याकूब खान को NIA की टीम जम्‍मू कश्‍मीर ले गयी

सावन की दुसरी सोमवारी पर मेंहदार में लाखों श्रद्धालओं ने किया जलाभिषेक

गभीरार में महिला के साथ हुई मारपीट, छेडखानी का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस

Leave a Reply

error: Content is protected !!