मांझी में बीडीसी की बैठक नोंंकझोंक के साथ हुआ संपन्‍न 

मांझी में बीडीसी की बैठक नोंंकझोंक के साथ हुआ संपन्‍न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

सारण जिले के माँझी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में  बुधवार को बीडीसी की बैठक गहमा-गहमी व आरोप प्रत्यारोप के बीच सम्पन्न हो गई। माँझी की प्रखंड प्रमुख कमला देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में बाल विकास परियोजना सहित अन्य मुद्दों पर सदस्यों के बीच काफी गरमा गरम बहस हुई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध उगाही व आंगनबाड़ी का मुद्दा छाया रहा। बैठक में प्रखंड स्तर के कई पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर हंगामे के बाद एक निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक में महम्मपुर के बीडीसी असलम अंसारी ने कहा कि पंचायत समिति की बैठक में पदाधिकारियों की अनुपस्थिति प्रतिनिधियों का अपमान है। वही उप प्रमुख मनोज सिंह ने क्षेत्र के विकास सहित अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखी। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर समय से पोषाहार वितरण नही करने को लेकर जांच हेतु तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई।

बैठक में विद्यालयों के पठन पाठन की भी चर्चा की गई साथ ही विद्यालयों के जाँच हेतु तीन सदस्यीय कमिटी बनाई गई जो पोषाहार एवं रंग रोगन की जांच करेगी। वही मनरेगा पर भी कमिटी गठित की गई। वह कमिटी खेतों में घेराबन्दी कर पेड़ नही लगाये गये है उसकी जाँच करेगी।

बैठक में माँझी के विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव तथा एकमा के विधायक श्रीकांत यादव ने बीडीओ रंजीत सिंह को मनरेगा भवन बनाने हेतु दस कट्ठा जमीन उपलब्ध कराने की मांग की। बैठक में शामिल होने के लिए पत्रकारों को पत्र भेजकर बुलाने के बाद बैठक से उन्हें बाहर निकाल दिए जाने पर कई सदस्यों ने कड़ी आपत्ति ब्यक्त की तथा इस सम्बंध में एक प्रस्ताव पारित पारित कर अगली बैठकों में पत्रकारों को शामिल कराये जाने हेतु पहल करने की मांग की गई।

यह भी पढ़े

कार और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर, एक युवक गंभीर रूप से घायल

नीतीश कुमार वक्त रहते रिटायर हो जाएं, इसी में भलाई है-प्रशांत किशोर

तेज रफ्तार बाइक ने महिला को मारी टक्कर, हालत गंभीर

भोजपुर में दो बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर, चार लोग गंभीर रूप से घायल

नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग के बच्चों को मिलेगी प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति

आतंकवाद पर सुरक्षा बलों का पूर्ण नियंत्रण-गृह मंत्रालय

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!