बीईओ ने औचक निरीक्षण के दौरान निभायी शिक्षक की भूमिका

बीईओ ने औचक निरीक्षण के दौरान निभायी शिक्षक की भूमिका

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजीव कुमार पांडेय ने विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इसी कड़ी बीइओ श्री पांडेय ने बड़हरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भलुआं पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभायी। उन्होंने विद्यालय की आठवीं कक्षा में पहुंचकर हिंदी पढ़ायी।

दरअसल, शिक्षक के अभाव में स्कूल की आठवीं और सातवीं कक्षा संयुक्त रुप से चल रही थी और शिक्षिका कुमारी रोशनी सातवीं कक्षा की हिंदी पुस्तक का नचिकेता पाठ रही थीं। साथ ही, औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों को व्याकरण के तहत संज्ञा,सर्वनाम, विशेषण,क्रिया आदि के बारे में वृहत जानकारी दी।

साथ ही,उन्होंने नचिकेता के चरित्र से बच्चों को प्रेरणा लेने की बात कहते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में सत्य और ईमानदारी की राह नहीं छोड़नी चाहिए। दृढ़संकल्प से कोई भी मुकाम प्राप्त कर सकते है। हमें ज्ञान अर्जन के लिए दृढ़निश्चयी होना होगा। स्कूल के शिक्षकों ने भी शिक्षक बने बीईओ द्वारा पढ़ाई जा रही शैली को प्रेरणास्त्रोत बताया।

गुणवत्ता के आकलन करने के लिए किया। उन्होंने बताया कि औचक निरीक्षण से स्कूल में बेहतर शिक्षा का माहौल बनाने एवं शिक्षा की गुणवत्ता को ऊपर उठाने के लिए शिक्षकों को भी अपने कर्तव्य निर्वहन के प्रति संकल्पित होना होगा। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका संगीता देवी, शिक्षिका मालती कुमारी, नेयाज अहमद, संतोष पंडित, निर्झर कुमार, कुमारी रोशनी,रामजीवन भारद्वाज सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

कोर्ट ने चिकित्सा पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

  स्टेनो का सहायक अंकेक्षण पदाधिकारी में हुआ चयन

सिधवलिया की खबरें : मतीनगर एक्सप्रेस का सिधवलिया में ठहराव का रास्ता साफ

मशरक  में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में आठ व्‍यक्ति घायल

खगड़िया में निगरानी के हत्थे चढ़ा राज्य खाद्य निगम का उप महाप्रबंधक, अधिकारियों ने जाल बिछा कर दबोचा

Raghunathpur: मदरसा इस्लामिया फिरोजपुर में नवनिर्वाचित सदस्यों की हुई बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!