भगवानपुर हाट : एस सी एस टी एक्ट के दो मामले के दो आरोपित गिरफ्तार

भगवानपुर हाट : एस सी एस टी एक्ट के दो मामले के दो आरोपित गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):

 

सीवान थाना क्षेत्र के कोइरगांवा निवासी सत्य देव शाही को रविवार को पुलिस ने एस सी एस टी एक्ट
के तहत दर्ज मामले के आरोपित होने के बाद गिरफ्तार कर लिया ।

वही सुधरी निवासी अशोक सिंह को भी रविवार को एस सी एस टी मामले में गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सत्य देव शाही लंबे दिनों से फरार चल रहे थे ।

वही सुधरी के अशोक सिंह के खिलाफ गांव के ही संजय राम ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी ।

 

शराब के मामले में फरार मां बेटा गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):

थाना क्षेत्र के मिरजुमला गांव से सोमवार के सुबह पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में फरार
मां बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि
गिरफ्तार तस्करों में सन्नी बीन तथा उसकी मां सविता देवी शामिल है । उन्होंने बताया कि दोनो
पुलिस छापेमारी की भनक लगते फरार हो गए थे । इनके घर से तस्करी के लिए रखी शराब बरामद हुई थी ।

 

बड़कागांव पंचायत मुखिया के ससुर के निधन पर मुखिया संघ ने किया शोक व्यक्त

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):

 

बड़कागांव पंचायत की मुखिया प्रिया सिंह के ससुर प्रोफेसर  शशिभूषण सिंह का रविवार को निधन होने पर सोमवार को मुखिया संघ के अध्यक्ष मनमोहन मिश्र के अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा के शांति के लिए मौन रखा गया तथा शोकाकुल परिवार कोई दुख
को सहने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई ।

स्व सिंह हाफिजपुर कालेज के प्राध्यापक थे ।वह लंबे फाइनोज बीमार चल रहे थे । पटना में इलाज के दौरान उन्होंने रविवार को दम तोड दिया ।
स्व सिंह की पत्नी प्रो माया सिन्हा जिला पार्षद रह चुकी है । शोक ब्यक्त करने वालो में सुशील कुमार उपाध्याय , सुभाष सिंह , जितेंद्र पासवान , राजेंद्र सिंह , मंटू दिवेदी, मूरत मांझी , पवन सिंह , शैलेंद्र प्रताप सिंह आदि शामिल थे ।

यह भी पढ़े

बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने स्वर कोकिला की तस्वीर उकेर दी श्रद्धांजलि

क्या भारत में सौर ऊर्जा की नीति सफल नहीं होगी?

सीवान महाराण हीरो एजेंसी के कर्मी से पंद्रह लाख की लूट

आर-पार हुई रेल सुरंग, ‘भारत माता की जय’ के नारों संग मनाई खुशी

Leave a Reply

error: Content is protected !!