हवनयज्ञ के साथ वर्ष 2025की विदाई
नवीन वर्ष में शांति ,सद्भाव की कामना ।
माता पिता के सेवा का संकल्प ।
अपनी आमदनी का कुछ अंश माता पिता को समर्पित करना शुभ है ।
जगत के माता पिता ध्यान मंदिर बनेगा ।
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के विजयीपुर गांव में बुधवार को हवनयज्ञ के साथ वर्ष 2025 की विदाई की गई तथा नवीन वर्ष की आगमन का स्वागत करते देश में शांति व सद्भावना की कामना की गई ।सर्वप्रथम माता पिता के सेवा का प्रतीक ध्वज फहराया गया फिर ” पहचान ” पुस्तक की पाठ कर माता पिता के सेवा का संकल्प ले ,हवनयज्ञ सम्पन्न किया गया ।
सभी उपस्थित लोगों ने साक्षरता को बढ़ावा देने के लिये प्रार्थना को लिखा उसके बाद गायन किया साथ ही नित्य मालिक व माता पिता की प्रार्थना लिख कर करने का संकल्प लिया ।पंचशील के सचिव सह प्राचार्य डा कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि दुनिया में माता पिता की सेवा से बढ़कर न कोई सेवा है न कोई पूजा ।उन्होंने बताया कि जिस घर में माता पिता दुःखित हो ,पुत्र सम्मान न करता हो उस परिवार में कभी भी शांति व सुख नहीं हो सकती ।
उन्होंने बताया कि जीवन नाटक है हम सब अभिनय कर रहे है इस परिस्थिति में अपने समय व ऊर्जा को सतअभिनय में बिताया जाये ताकि जीवन का वास्तविक आनन्द मिल सके । उन्होंने कहा कि परिणाम की चिंता किये बिना बेहतर प्रयास करते रहना ही कर्मशील मनुष्य का लक्षण है । डा सिंह ने कहा कि आज के दिन अपने आमदनी का कुछ अंश माता पिता को समर्पित करना अति शुभ एवं लाभकारी होता है इससे वार्षिक आमदनी में बढ़ोतरी होती है तथा नित्य पूज्य माता पिता नमः का मंत्र हर संकट को हरने वाला है ।उन्होंने बताया कि जिनके माता पिता जीवित नहीं है वे अपने चाचा, चाची ,भाभी ,भैया अथवा पड़ोसी जो सबसे वृद्ध हो उन्हें देना चाहिए।
आरती सिंह ने कहा कि हवन से पर्यावरण संरक्षण में लाभ होता है तथा विभिन्न प्रकार के बीमारियों का निरोधक होता है ।उन्होंने कहा कि नूतन वर्ष में नवीन कार्यो व कामनाओं का संकल्प ले , माता पिता सास ससुर की सेवा अपनी ऊर्जा खपत की प्रयास करना चाहिए क्योंकि जगत में ये लोग साक्षात् भगवान है ।इस मौके पर
शैल कुँवर, प्रियंका देवी , दिग्विजय , ऋषभ , त्रिसा, यश,अर्पिता ,अक्षरा ,आर्यन , कौशिक ,आशीष विराट ,गुड्डू आदि ने हवनयज्ञ में भाग लिया
यह भी पढ़ें
सिधवलिया की खबरें : 20 लीटर कच्चा स्प्रीट के साथ आरोपी गिरफ्तार
गुरुकुल क्लासेज में मौखिक परीक्षा सह पुरस्कार वितरण, टॉप टेन विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
नशा मुक्त सीवान” अभियान के तहत सिवान पुलिस की बड़ी कार्रवाई
मशरक की खबरें : कलयुगी पुत्र ने बूढ़ी मां को मारपीट कर किया घायल


