बिहार में इंटर पास लड़कियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अकाउंट में जल्द आएंगे 25-25 हजार रुपये

बिहार में इंटर पास लड़कियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अकाउंट में जल्द आएंगे 25-25 हजार रुपये

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ स्टेट डेस्क:

बिहार की इंटर पास छात्राओं के लिए खुशखबरी है. नीतीश सरकार अब इंटर पास लड़कियों को 25-25 हुजार रुपये देने वाली है. दरअसल, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 4 लाख 12 हजार 469 इंटर पास अविवाहित लड़कियों को बढ़ी हुई प्रोत्साहन राशि 25-25 हुजार रुपये का भुगतान अगले सप्ताह तक सुनिश्चित करने जा रही है. यह राशि डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध होगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने 400 करोड़ रुपये सभी जिलों को जारी किया है.

➡️ इसके अलावा सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 1 लाख 24 हजार स्नातक पास लड़कियों को प्रोत्साहन राशि 50-50 हजार रुपये का भुगतान की कार्रवाई की जा रही है. शिक्षा विभाग के मुताबिक, पिछले साल 3 लाख 28 हजार 431 इंटर पास अविवाहित लड़कियों के आवेदन मिल थे जिन्हें दस-दस हजार रुपये का भुगतान किया गया था.

➡️ इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा और फिर मंत्रिपरिषद की मंजूरी के बाद इंटर पास अविवाहित लड़कियों को 25-25 हजार रुपये और स्नातक पास लड़कियों को 50-50 हजार रुपये का लाभ दिया जा रहा है. पिछले साल 95 हजार 102 स्नातक पास लड़कियों को 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई. वैसे साल 2018-19 से 24 जुलाई 2021 तक इंटर पास 3 लाख 28 हजार 431 लड़कियों ने आवेदन किया था. इनमें से 12 हजार 79 आवेदन नामंजूर किए गए थे, जबकि दो लाख 37 हजार 890 लाभार्थियों को भुगतान किया गया था. सरकार ने पिछले चार वर्षों में इस योजना के लिए कुल 900 करोड़ रुपये का प्रविधान किया ।

यह भी पढ़े

दस वर्ष की बच्ची को गर्म सरिया घुसेड़ कर मार डाला, स्कूल कैंपस में मिली लाश.

आज है श्री ललिता जयंती ः  दस महाविद्याओं में से एक हैं माँ ललिता

झारखंड में साइबर अपराध के लिए प्रयोग हो रहे मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्टेड होंगे

गोपालगंज पुलिस ने सिवान के कुख्यात दिलीप शर्मा को कार्बाइन के साथ किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!