लालू यादव के बयान पर भड़की भाजपा,क्यों?

लालू यादव के बयान पर भड़की भाजपा,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने सोमवार को नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला है। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर हमला करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जैसे जैसे देश लोकसभा चुनाव आगे बढ़ रहा है, वैसे ही उनकी मोहब्बत की दुकान से नफरत का सामान बाहर आ रहा है।

‘पीएम मोदी का पूरा देश ही परिवार’

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ लालू यादव ने बहुत ही निचले स्तर के शब्द प्रयोग किए हैं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के परिवार के विषय में बात कही है। पीएम नरेंद्र मोदी के लिए पूरा देश ही उनका परिवार है, जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से वह सीमा पर जवानों के साथ दिवाली मनाते हैं, जब उन्होंने खुद को देश के लिए समर्पित करने के लिए अपना परिवार छोड़ा, उसी क्षण उन्होंने प्रतिज्ञा की, पूरा देश उनका परिवार है।

‘INDI गठबंधन के लिए कोई हिंदू नहीं’

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पीएम मोदी हिंदू नहीं हैं। INDI गठबंधन के लिए कोई हिंदू नहीं है। उनके लिए हिंदू पिछड़े, दलित, सवर्ण, उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मराठी, पंजाबी, बंगाली और यहां तक ​​कि हिंदी भी हैं, लेकिन हिंदू नहीं हैं, क्योंकि वे भारत को टुकड़ों में देखना चाहते हैं। एक परिवार ने राजनीति में आने के लिए देश को विभाजित किया और आज वे उन लोगों के साथ खड़े हैं जो भारत को विभाजित करना चाहते हैं ताकि उन्हें देश के कम से कम एक हिस्से पर शासन करने का मौका मिल सके।”

सूप बोले तो बोले, चलनी भी बोले…’

बीजेपी नेता ने कहा, “मैं लालू यादव को बताना चाहता हूं कि सूप बोले तो बोले, चलनी भी बोले, जिसमें सौ-सौ छेद है।” उन्होंने कहा, “जो सनातन धर्म को मिटाने की कॉन्फ्रेंस करते हैं। उत्तर भारत में हिंदू धर्म को धोखा बताते हैं। जिनकी सरकार के शिक्षा मंत्री पोटैशियम साइनाइट बताते हैं। रामचरित मानस और हिंदू धर्म ग्रंथों के बारे में अनाप-शनाप टिप्पणी करते हैं। अब वो हिंदू होने के सर्टिफिकेट देने लगे हैं।”

सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा, “मैं इनकी बात का उत्तर सैद्धांतिक भी देता हूं और राजनैतिक भी।” उन्होंने कहा कि लालू यादव को बताना चाहूंगा कि हिंदू धर्म में पुत्र का महत्व नहीं होता है। उन्होंने कहा कि द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा का स्थान नहीं ऊंचा है। अर्जुन का स्थान ऊंचा है। भगवान राम ने अपनी समस्त शक्तियां हनुमान को दीं। द्रोणाचार्य ने विद्या पुत्र अश्वत्थामा को नहीं, अर्जुन को दीं। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म की परंपरा है, गुरु-शिष्य परंपरा। पिता-पुत्र परंपरा नहीं है।

पटना में महारैली के दौरान मंच से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ‘परिवारवाद’ पर तंज कसा था। अब इस मुद्दे को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। राज्य में एनडीए के नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ राजद नेताओं को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

यहां तक कि ‘परिवारवाद’ वाले तंज के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य पार्टी नेताओं ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीएम मोदी के साथ एकजुटता दिखाते हुए अपना बायो तक बदल लिया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के “परिवारवाद” तंज पर मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पूरे देश को अपना परिवार माना है। लालू यादव जैसे लोग सिर्फ अपने परिवार, अपने बेटे और बेटी तक सीमित हैं। ऐसे लोग और क्या बोल सकते हैं? प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के राजनैतिक इतिहास में पहले ऐसे नेता हैं जिन्होंने पूरे देश को अपना परिवार माना है।

वहीं, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पीएम मोदी का परिवार मतलब 140 करोड़ देशवासियों का परिवार, यही है मोदी परिवार। लालू यादव परिवारवाद की बुनियाद पर खड़ी राजनीति में अपने परिवार के अलावा और किसी को भी अपना परिवार नहीं मानते। यह बयान बहुत आपत्तिजनक है, इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।

भाजपा नेताओं द्वारा अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ने पर कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि कल पटना में जनता का उत्साह देखा जा सकता है, हर दिन INDIA गठबंधन बढ़ रहा है, इसलिए भाजपा परेशान है।

वहीं, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पीएम मोदी हिंदू नहीं हैं। INDI गठबंधन के लिए कोई हिंदू नहीं है। उनके लिए हिंदू पिछड़े, दलित, सवर्ण, उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मराठी, पंजाबी, बंगाली और यहां तक ​​कि हिंदी भी हैं, लेकिन हिंदू नहीं हैं।

क्योंकि वे भारत को टुकड़ों में देखना चाहते हैं। एक परिवार ने राजनीति में आने के लिए देश को विभाजित किया और आज वे उन लोगों के साथ खड़े हैं जो भारत को विभाजित करना चाहते हैं ताकि उन्हें देश के कम से कम एक हिस्से पर शासन करने का मौका मिल सके।

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के ‘पीएम नरेंद्र मोदी हिंदू नहीं हैं’ वाले बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “लालू प्रसाद यादव एक भ्रष्टाचारी और वंशवादी लोग हैं। ये राजनीतिक जोकर भी रहे हैं। वह बिहार के सम्मान को गिराते हैं। वह कहीं न कहीं बिहारियों को लज्जित करने का काम करते हैं।

गौरतलब है कि पटना के गांधी मैदान में राजद की ‘जन विश्वास महारैली’ में बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ये मोदी क्या है? ये नरेंद्र मोदी आजकल ‘परिवारवाद’ पर हमला कर रहे हैं। आपको यह बताना चाहिए कि आपके परिवार में कोई संतान क्यों नहीं हुआ?

अधिक संतान होने वाले लोगों को वह (पीएम मोदी) कहते हैं कि यह परिवारवाद है, परिवार के लिए लड़ रहे हैं। आपका कोई परिवार नहीं है। आप हिंदू भी नहीं हैं। प्रत्येक हिंदू अपनी मां की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने के लिए अपना सिर और दाढ़ी बनवाता है। जवाब दीजिए कि आपने अपने बाल और दाढ़ी क्यों नहीं बनवाए।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!