बीजेपी MLA के भतीजे को कॉन्ट्रेक्ट किलर ने भूना, रेलवे की ठेकेदारी बनी मौत का सबब, शूटर गिरफ्तार

बीजेपी MLA के भतीजे को कॉन्ट्रेक्ट किलर ने भूना, रेलवे की ठेकेदारी बनी मौत का सबब, शूटर गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के कटिहार में BJP विधायक के भतीजे की गोली मारकर बुधवार को हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कोढ़ा विधानसभा से बीजेपी की विधायक कविता पासवान के भतीजे नीरज पासवान के रूप में की गई. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के संग्राम चौक ड्राइवर टोला की है. बताया जाता है कि मृतक नीरज रेलकर्मी था. घर के पास ही नीरज को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया हत्या के बाद भाग रहे अपराधियों में से एक को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गिरफ्तार कर लिया. वहीं नीरज को अविलंब इलाज के लिए परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से कटिहार शहर में अफरा-तफरी मच गई. घटना को लेकर लोगों में आक्रोश भी पनप रहा था. लिहाजा पुलिस ने एहतियात के तौर पर घटनास्थल के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया.

ओड़िशा से भाड़े पर बुलाए गए थे शूटर इधर, मौके से गिरफ्तार अपराधी से पुलिस की पूछताछ में होश उड़ाने वाला खुलासा हुआ. पता चला कि ओड़िशा से अपराधियों को सुपारी देकर बुलाया गया था. अपराधियों को नीरज की हत्या के लिए 5 लाख रुपये के कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था. गिरफ्तार अपराधी का नाम आलोक प्रधान, पिता मुरलीधर प्रधान है. वह मूलरूप से ओड़िशा के जिलूदीगंजन जिले के बाराडंडा का रहने वाला है. उसने बताया कि नीरज पासवान की हत्या के लिए कटिहार के लोकल अपराधियों ने उसे बुलाया था.

रेलवे में ठेकेदारी को लेकर हुई है हत्या : SP
नीरज पासवान की हत्या को लेकर कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या नीरज पासवान की हत्या के पीछे रेलवे में ठेकेदारी को कारण माना जा रहा है. क्योंकि हत्या के लिए भाड़े पर बाहर से शूटर मंगाए गए थे. वहीं स्थानीय बीजेपी विधायक तारकिशोर प्रसाद ने इस घटना पर दुख जताया है और पुलिस प्रशासन से अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही है. साथ ही बाहर से शूटर मंगवा कर सूबे में हत्या जैसी घटना करवाने को लेकर चिंता जाहिर की है.

यह भी पढ़े

मोतिहारी में शराब तस्करी का अनोखा तरीका जान हो जाएंगे हैरान, पुलिस ने खदेड़ कर दो को पकड़ा

श्रीराम कथा सिखाती है मर्यादा के साथ जीने की कला-महर्षि श्रीदास महाराज

फाइनेंस कर्मी से लूट कांड का उद्भेदन, देशी कट्ट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ 02 मुख्य अपराधी गिरफ्तार

कोपा पुलिस ने फरार चल रहे शराब धंदेबाज को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!