फाइनेंस कर्मी से लूट कांड का उद्भेदन, देशी कट्ट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ 02 मुख्य अपराधी गिरफ्तार

फाइनेंस कर्मी से लूट कांड का उद्भेदन, देशी कट्ट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ 02 मुख्य अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना अंतर्गत दिनांक 01.02.2024 को बढेया चिमनी के पास एक बाइक पर सवार 03 अज्ञात अपराधीयों द्वारा हथियार का भय दिखा कर फाइनेंस कर्मी से बैग (जिसमें पैसा था), टैब, मोबाईल, एवं बायोमैट्रिक्स लूट लिया गया था। जिस सबंध में मीरगंज थाना काठ सं० 32/2024 दिनांक 01.02.2024 धारा 392/34 भा०दछवि दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के क्रम में तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले सुकेश कुमार एवं अमृतराज शिवम को गिरफ्तार किया गया तथा इसके पास से 01 देशी कट्टा 02 जिंदा कारतूस एवं लूटी गई बैग तथा नगद 11000/ रूपया बरामद किया गया।

इस घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लूटी गई अन्य सामान्य की बरामदगी हेतु छापेमारी जारी है। अपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1.सुकेश कुमार पे० नरेन्द्र महतो 2. अमृतराज शिवम पे० अशोक कुमार यादव दोनों सा० बढेया टोली बरौली थाना मीरगंज बरामद समानः- देशी कट्टा 1 जिंदा कारतूस 02 मोटरसाइकिल- 01 मोबाइल 1नगद 11000 रु० (लूटी गई में से बघा शेप) बैग 01 काला रंग का (लूटी गई)

छापामारी दल के सदस्य-
५०नि० किशोरी चौधरी, थानाध्यक्ष मीरगंज थाना 2. पु०जा०नि० मनोज कुमार सिह, मीरगंज थाना पु०आ०नि० आपीश कुमार, अपर थानाध्यक्ष मीरगंज थाना पु०अ०नि० विनोद कुमार, मीरगंज थाना 5. पु००नि० नेहा कुमारी मीरगंज थाना 6: पु०ज०नि० विकाश कुमार मीरगंज थाना 7. डी०आई०यू० टीम 8. थाना सशस्त्र बल

यह भी पढ़े

 

10 लोकसभा में से एक लोकसभा से बीसी ए वर्ग से बनाया जाए प्रत्याशी : साहब सिंह 

रोबोट ने कुलपति को परोसे चाय-बिस्कुट 

जयराम विद्यापीठ के श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में सुशील गुप्ता ने की पूजा अर्चना

सिसवन की खबरें : मेंहदार महोत्सव की तैयारी जोरो पर

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!