मोतिहारी में शराब तस्करी का अनोखा तरीका जान हो जाएंगे हैरान, पुलिस ने खदेड़ कर दो को पकड़ा

मोतिहारी में शराब तस्करी का अनोखा तरीका जान हो जाएंगे हैरान, पुलिस ने खदेड़ कर दो को पकड़ा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पूर्वी चंपारण जिले में शराब कारोबारियों ने होली को लेकर अभी से शराब का स्टॉक करना शुरू कर दिया है. जबकि पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. मुफस्सिल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मनरेगा पार्क के पास से एक पिकअप से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद की है.प्याज लदे पिकअप से अंग्रेजी शराब बरामद: साथ ही दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है. प्याज लदे पिकअप को मधुबन ले जाया जा रहा था, पिकअप के बॉडी में तहखाना बना था, जिसमें शराब का कार्टन छुपा कर रखा गया था. जबकि कारोबारी कार से आगे आगे चल रहा था.

दो तस्कर गिरफ्तार: पुलिस दोनों शराब कारोबारियों से पूछताछ कर रही है. मुफस्सिल थाना की प्रभारी थानाध्यक्ष रिया जायसवाल ने बताया कि शराब की एक खेप के आने की जानकारी मिली थी. सूचना मिलने के बाद वाहन जांच बढ़ा दी गई. इसी दौरान मनरेगा पार्क के पास एक कार और पिकअप को रोका गया. कार के जांच में कुछ नहीं मिला, लेकिन प्याज लदे पिकअप की जांच की गई तो पिकअप के बॉडी को देखकर शंका हुई. पिकअप के बॉडी में तहखाना बना था, जिसमें दो ब्रांडों में विदेशी शराब का कार्टन को बरामद किया गया. इस जांच के दोरान कार चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा.जिसे खदेड़कर पकड़ा गया.रिया जायसवाल, प्रभारी थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना कार चालक ही निकला मुख्य तस्कर: पूछताछ करने पर पता चला कि कार चालक ही मुख्य तस्कर है और उसने ही शराब के खेप को मंगाया था. कुल 444 लीटर शराब बरामद किया गया है. गिरफ्तार शराब कारोबारी निरंजन कुमार कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के गवन्द्री गांव का रहने वाला निरंजन कुमार है.लाखों में शराब की अनुमानित कीमत : पिकअप ड्राइवर बंजरिया थाना क्षेत्र के अजगरी नयका टोला का रहने वाला डुड्डू कुमार है. शराब की खेप उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से लायी जा रही थी, जिसे मधुबन पहुंचाना था.जब्त शराब की अनुमानित कीमत लाखों में बतायी जा रही है.

 

मुंगेर में ओवरलोड बालू लदे 06 ट्रकों को ट्राफिक डीएसपी ने किया जब्त, विभाग ने सभी ट्रकों को किया जुर्माना

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मुंगेर मुंगेर में ट्राफिक डीएसपी प्रभात रंजन द्वारा सोझीघाट के समीप विशेष अभियान चलाकर ओवरलोड बालू लदे 06 वाहनों को जब्त किया गया और इसकी सूचना खनन एवं परिवहन विभाग को दी।सूचना पर पहुंचे खनन और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बालू लदे सभी 06 ट्रकों पर 06 लाख 67 हजार रुपया जुर्माना किया गया। ट्राफिक डीएसपी ने बताया कि बार बार चेतावनी के बावजूद ट्रक चालक मनमाने तरीके से वाहनों का परिचाहन करते हैं और जहां तहां वाहन पार्क कर देते हैं, जिस कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है।उन्होंने बताया कि शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध अब यातायात थाना की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़े

श्रीराम कथा सिखाती है मर्यादा के साथ जीने की कला-महर्षि श्रीदास महाराज

फाइनेंस कर्मी से लूट कांड का उद्भेदन, देशी कट्ट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ 02 मुख्य अपराधी गिरफ्तार

कोपा पुलिस ने फरार चल रहे शराब धंदेबाज को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!