दबंग अपराधी ने मां को मारी गोली,बेटे पर किया चाकुओं से प्रहार,मां पटना रेफर

 

दबंग अपराधी ने मां को मारी गोली,बेटे पर किया चाकुओं से प्रहार,मां पटना रेफर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):

सीवान जिले केजीबी नगर तरवारा  थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में एक चर्चित दबंग अपराधी ने पहले तो एक युवक का अपहरण किया फिर जब उसे बचाने उसकी मां गई तो उन्हें भी गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व मनोज यादव पिता लक्ष्मण यादव ग्राम माधोपुर के द्वारा गोलू सिंह के पट्टीदारों से एक जमीन का टुकड़ा रजिस्ट्री करवाया गया। उसके बाद से ही इन लोगों की गोलू सिंह से अदावत शुरू हो गई ।उस जमीन को रजिस्ट्री करवाने के बाद गोलू सिंह लगातार रंगदारी के रूप में 10 से 12 लाख रुपए की मांग करता था और नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देता था।कई बार जमीन पर कब्जा करने के दौरान इन लोगों की आपसी तू तू मैं मैं होती रहती थी जो ग्रामीणों द्वारा सलटा दिया जाता था।रविवार की दोपहर मनोज गांव में ही किसी व्यक्ति के यहां शादी समारोह में खाना खाने जा रहा था।तभी गोलू सिंह के द्वारा अपने 5-7 अज्ञात साथियों के साथ मनोज को स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर अपने घर ले जाया गया। इसकी सूचना जैसे ही मनोज की मां गायत्री देवी को मिली वह तुरंत गोलू सिंह के घर पहुंची, वहां पहुंचने के बाद अपराधी द्वारा उन्हें भी गोली मार दिया गया,उसके बाद गोली की आवाज सुन वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई तब घायलों को उठाकर सिवान सदर अस्पताल लाया गया। जहां आने पर पता चला की महिला जिसे 3 गोली दो हाथ में और एक सीने में लगी है उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है तो डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। वही मनोज के शरीर पर भी जख्म के कई निशान मिले हैं जो संभवतः चाकू से वार किया प्रतीत होता है। इस अपराधी के संबंध में यह चर्चा है की यही वह अपराधी है जिसने कुछ साल पूर्व सिवान के वरीय पदाधिकारी और जीबीनगर पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई थी। इसके बाद पुलिस ने इस पर नाम मात्र की कारवाई कर कोई बड़ा कदम नहीं उठाया जिसका परिणाम आज एक बार फिर देखने को मिला। पुलिस यदी उक्त अपराधी को अभी भी नहीं पकड़ती है तो भविष्य में भी ऐसे किसी बड़े अपराधिक घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़े

सांसद ने किया सेवा सप्ताह कार्यक्रम का शुरुआत

वर्षा से लाभ और हानि का मिला जुला असर—डॉ अनुराधा

1 जुन को विश्व ब्राह्मण दिवस मनाने की तैयारी में जुटा ब्रह्मण समाज

टेम्पू और स्कार्पियो में हुई टक्कर,आधा दर्जन लोग घायल

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बनियापुर राजद विधायक ने सभी पत्रकार बंधुओं को दी बधाई

पुलिस अधिकारी दो बार हुए कोरोना पाज़ीटिव, फिर भी नहीं हारी हिम्मत, निगेटिव होकर जुटें ड्यूटी पर

Leave a Reply

error: Content is protected !!