पटना में दुकान से बुलाकर दोस्तों ने कर दी बाइक मैकेनिक की हत्या.

पटना में दुकान से बुलाकर दोस्तों ने कर दी बाइक मैकेनिक की हत्या.

खगड़िया में जमीन विवाद को लेकर किसान की पीट-पीटकर हत्या.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

राजधानी पटना के कंकड़बाग में दोस्तों ने दुकान से बुलाकर बाइक मैकेनिक की हत्या कर दी। इसके बाद शव को कंकड़बाग थाना इलाके के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के समीप रखे पाइप के बीच फेंक दिया। चाकुओं से गोदकर कातिलों ने घटना को अंजाम दिया। मृतक का नाम कौशल कुमार है, जो गांधी मैदान थाना इलाके के बंपर टोला का रहने वाला था। मृतक के पिता रामबाबू बाइक मिस्त्री हैं। वे एग्जीबिशन रोड में एलआईसी के सामने अपनी दुकान चलाते हैं। इसी जगह कौशल भी उनके साथ काम करता था।

रविवार की सुबह उसकी लाश मिली थी, जिसके बाद पुलिस छानबीन कर रही थी। कौशल के पिता रामबाबू ने बताया कि शनिवार को मोबाइल पर कॉल आने के बाद उनका बेटा कुछ ही समय में वापस आने की बात कहकर निकल गया। काफी देर तक जब वह नहीं आया तो उन्होंने कौशल के मोबाइल पर कॉल किया। मोबाइल बंद आ रहा था। रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने गांधी मैदान थाने में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया।

बेटे के मोबाइल नंबर से आया कॉल तो खुला राज 
रामबाबू ने बताया कि शनिवार को ही उनके बेटे के मोबाइल नंबर से उन्हें रात के साढ़े नौ बजे कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि दो लड़के जा रहे थे और वे हादसाग्रस्त हो गए हैं। उनके मोबाइल में आपका नंबर मिला है। यह सुनते ही रामबाबू को लगा कि कौशल किसी सड़क हादसे में घायल हो गया है। आनन-फानन में सभी दरभंगा के लिए निकल गए। वहां पहुंचने पर पता चला कि घायल उनका बेटा नहीं बल्कि कोई और युवक है। लेकिन कौशल की बाइक और मोबाइल दोनों युवकों के हाथ में देखकर परिवार वालों को शक हुआ। परिजन पोस्टल पार्क के रहने वाले प्रिंस सहित एक अन्य को अपने साथ पटना लाने लगे। इसी बीच एक युवक फरार हो गया, जबकि प्रिंस पटना पहुंच गया। परिवारवालों ने उसे गांधी मैदान थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोप है कि प्रिंस और एक अन्य लड़के ने मिलकर कौशल की हत्या कर दी और लाश को कंकड़बाग में फेंक दिया।

पुलिस को झूठा बयान दे रहा आरोपित
गांधी मैदान थानेदार रंजीत वत्स ने बताया कि फिलहाल प्रिंस घायल है। लिहाजा पुलिस ने उससे बारीकी से पूछताछ नहीं की है। अब तक की पूछताछ में प्रिंस हत्या की बात से इनकार कर रहा है, लेकिन मृतक का मोबाइल और बाइक उसके पास से मिलने के कारण यह साफ है कि प्रिंस व अन्य युवक युवकों ने कौशल की हत्या कर दी और शव को फेंक दिया। छानबीन पूरी होने के बाद ही हत्या का कारण स्पष्ट होगा। इसके साथ ही पता चलेगा कि हत्या की इस घटना में और कौन-कौन लोग शामिल थे।

बिहार के खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एकनिया दियारा में रविवार की शाम जमीन विवाद में पीट-पीटकर किसान की हत्या कर दी। मृत किसान रहीमपुर पंचायत निवासी पप्पू चौधरी था।

जमीन विवाद को लेकर पहले से ही दोनों पक्षों में विवाद था। रविवार को गेहूं की दौनी की जा रही थी। इसी दौरान दूसरे पक्ष से विवाद हो गया। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। इसी दौरान मारपीट में पप्पू चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। कुछ देर बाद घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।  घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

मुफस्सिल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष गुंजन  कुमार ने बताया कि किसान पप्पू चौधरी हत्याकांड मामले में मृतक की पत्नी सुनीता देवी के आवेदन पर पूर्व मुखिया निरंजन चौधरी समेत दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

ग्रामीणों की मानें तो महज एक से दो बीघे जमीन कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। इस मामले को लेकर पिछले एक वर्ष में मारपीट की यह तीसरी घटना है। वर्ष  2020 में भी मारपीट की घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी थी जिसमें पैर व हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया था। इधर रविवार को पप्पू चौधरी की मौत के बाद दोनों पक्षों में तनाव और अधिक बढ़ गया है।

इसे भी पढ़े…

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!