बदले गए 8 राज्यों के राज्यपाल,थावरचंद गहलोत को कर्नाटक की कमान.

बदले गए 8 राज्यों के राज्यपाल, थावरचंद गहलोत को कर्नाटक की कमान.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President ramnath kovind) ने मध्य प्रदेश और कर्नाटक समेत 8 राज्यों में नए राज्यपालों को नियुक्त किया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल (Cabinet Reshuffle) की खबरों के बीच यह घोषणा की गई है। इसके तहत केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत (Thaawarchand Gehlot) को कर्नाटक का राज्यपाल (Governor of Karnataka) बनाया गया है। गहलोत सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री हैं।

इसके अलावा, विशाखापत्तनम से 16 वीं लोकसभा के सांसद हरि बाबू कंभमपति को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। गुजरात भारतीय जनता पार्टी के नेता मंगूभाई छगनभाई पटेल को मध्य प्रदेश का राज्यपाल के रूप में और गोवा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि ये सभी नियुक्तियां उनके संबंधित कार्यालयों का प्रभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होंगी।

वहीं, राष्ट्रपति ने कुछ राज्यपालों की नियुक्ति के साथ ही कुछ अन्य के विभागों में बदलाव को मंजूरी दी है। मिजोरम के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई को गोवा का राज्यपाल बनाया गया है, जबकि हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को त्रिपुरा के राज्यपाल, त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस को झारखंड के राज्यपाल और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है।

केंद्र सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार की सरगर्मियों के बीच कई राज्यों के राज्यपाल बदल दिए गए हैं. जहां थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वहीं मंगूभाई छगनभाई पटेल को मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है.

-हरि बाबू कंभमपति मिजोरम के राज्यपाल नियुक्त

-मंगूभाई छगनभाई पटेल मध्य प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त

-राजेंद्रन विश्वनाथ अर्लेकर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल नियुक्त

-पीएस श्रीधरन पिल्लई को गोवा के राज्यपाल के रूप में स्थानांतरित और नियुक्त किया गया है.

-सत्यदेव नारायण आर्य को त्रिपुरा के राज्यपाल के रूप में स्थानांतरित और नियुक्त किया गया है.

-रमेश बैस को झारखंड के राज्यपाल के रूप में स्थानांतरित करने का काम किया गया है.

-बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया.

-थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया है

पीएस श्रीधरन पिल्लई : पीएस श्रीधरन पिल्लई की बात करें तो उन्हें गोवा के राज्यपाल के रूप में स्थानांतरित और नियुक्त किया गया है. ये अभी तक मिजोरम के राज्यपाल के पद पर काबिज थे. अंग्रेजी और मलयालम भाषा के ये अच्छे जानकार माने जाते हैं. पिछले लॉकडाउन में इन्होंने खाली समय का सदुपयोग किया और 13 किताबें लिखी थीं. वे प्रख्यात वकील रह चुके हैं. इनकी पहली किताब 1983 में छपी थी. अब तक 105 से अधिक किताबें लिखने का काम कर चुके हैं.

बंडारू दत्तात्रेय : बंडारू दत्तात्रेय की आत करें तो उन्हें हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. बंडारू दत्तात्रेय अभी तक हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल पद पर काबिज थे. उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत संघ (आरएसएस) के प्रचारक के तौर पर हुई थी. वे मीसाबंदी रह चुके हैं. 1980 में उन्होंने भाजपा का दामन थामा था. उन्हें उनके गृहक्षेत्र में ‘पीपुल्स लीडर’ कहा जाता है.

रमेश बैस : रमेश बैस की बात करें तो उन्हें झारखंड के राज्यपाल के रूप में स्थानांतरित किया गया है. ये अभी तक त्रिपुरा के राज्यपाल के पद पर काबिज थे. वे द्रोपदी मुर्मू की जगह प्रदेश में लेंगे. यदि आपको याद हो तो छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेताओं में शामिल रमेश बैस अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में भी शामिल रह चुके हैं.

सत्यदेव नारायण आर्य : सत्यदेव नारायण आर्य की बात करें तो उन्हें त्रिपुरा के राज्यपाल के रूप में स्थानांतरित और नियुक्त किया गया है. ये अभी तक हरियाणा के राज्यपाल के पद पर काबिज थे. इनकी गिनती भीमराव अंबेडकर की दूरगामी सोच सामाजिक समरसता के मुख्य उदाहरण पेश करने वालीं शख्सियतों में होती है.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!