रामगढ़ पुलिस एसओजी टीम एवं सर्वलाइंस टीम का सराहनीय कार्य

रामगढ़ पुलिस एसओजी टीम एवं सर्वलाइंस टीम का सराहनीय कार्य

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, यूपी डेस्‍क:

उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद थाना रामगढ़ पुलिस व क्राइम ब्रांच ने नकली नोट छाप कर बाजार में असली नोट के रूप मे चलाकर बडे स्तर का कारोबार करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड।   मौके से काफी प्रयास करने के दौरान 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।  फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा कब्जे से 53,900 (तिरेपन हजार नौ सौ रुपये ) नकली रुपये व नकली नोट बदलकर अर्जित किये गये असली नोट 58000 रुपये, नकली नोट छापने के उपकरण बरामद नकली नोट छाप कर बाजार मे असली नोट के रूप मे चलाकर बडे स्तर का कारोबार करने वाले गिरोह का किया ।

भंडाफोड अगर समय रहते अभियुक्तो को गिरफ्तार ना किया होता तो नकल नोटो को बाजार मे असली मे बदलकर देश की अर्थव्यवस्था को करते रहते नुकसान जनपद फिरोजाबाद में गोपनीय रूप से नकली नोट छाप कर बाजार में असली नोट के रूप मे चलाने की सूचनायें मिल रही थी ।

सूचना पर संज्ञान लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा नकली नोट छाप कर बाजार मे असली नोट के रूप मे चलाने वाले अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये SOG एवं सर्विलांस टीम व थाना अध्यक्ष हरेंद्र मिश्रा रामगढ़ पुलिस को टीम गठित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये थे, जिसके क्रम में SOG/सर्विलांस टीम/ थाना रामगढ़ पुलिस अपराधियो की सुरागरसी पतारसी कर रही थी ।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एवं सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में उक्त टीमें बनाकर अपराधियो की सुरागरसी मे मामूर थी कि तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग जगजीवन नगर में अपने घर में नकली नोट छाप कर बाजार में असली नोट के रूप में चलाकर पैसा कमाने का कार्य कर रहे है । नकली नोट छापने के उपकरण भी उन लोगों के पास है यदि जल्दी की जाये तो पकडे जा सकते है।  उक्त सूचना पर गठित टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये समय 7.40 बजे जगजीवन नगर थाना रामगढ से दबिश देकर मकान के कमरे में तीन व्यक्तियों को नकली नोट छापते व तैयार करते हुए पकड लिया गया, जिनके कब्जे से रू0 53900 (तिरेपन हजार नौ सौ ) नकली रुपये व नकली नोट छापने के उपकरण बरामद किए।

वही फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ की तो अभियुक्तों ने बताया हम तीनों लोग कमल प्रताप पुत्र रमेश चंद निवासी जगजीवन नगर सैलई थाना रामगढ़ रामवीर पुत्र राजबहादुर निवासी राजा का ताल थाना टूंडला कुलविंदर उर्फ कल्लू उर्फ विकास पुत्र विनोद कुमार निवासी सिकेरा थाना मठसेना फिरोजाबाद मिलकर यह काम करते है ।  कमल प्रताप नकली नोट छापता है और हम सभी लोग नकली करेन्सी को ठेला ढकेल , शराब के ठेका एवं फुटकर विक्रेताओं की दुकानों पर यह नोट एक-एक करके चला देते हैं ।

हम लोगों का नकली नोटो का छापने का गिरोह है इसी से हम लोग धन अर्जित करके अपने परिवार का पालन पोषण करते है और अपने भौतिक सुख साधनो मे खर्च करते है तथा हम लोगो की जो आय होती है उस पर हम लोगो का बराबर बराबर का हिस्सा रहता है

यह भी पढ़े

भारत की पहचान है हिंदी

अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों को मिलेंगी 24×7 की स्वास्थ्य सुविधाएं, 60 दिनों तक मिशन मोड में होगा कार्य 

पत्नी की हत्या के जुर्म में पति को जेल

चौथे दिन मिला मोरा से गायब हुआ दस वर्षीय बच्चा,  बड़हरिया से मिलने से परिजनों में खुशी

सीपीआई के प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासन को दिया 12 सूत्री मांग का पत्र

Leave a Reply

error: Content is protected !!