चेहुल्लुम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर हुई शांति समिति बैठक में सौहार्द की अपील

चेहुल्लुम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर हुई शांति समिति बैठक में सौहार्द की अपील

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार की शाम को एसडीएम रामबाबू बैठा और एसडीपीओ जीतेंद्र पांडेय की उपस्थिति में चेहल्लुम को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने की। जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों में भाग लिया। देर शाम तक चली इस शांति समिति की बैठक में एसडीपीओ जीतेंद्र पांडेय ने कहा कि बड़हरिया में जो घटनाएं हो चुकी हैं,उसका समाधान किया जा रहा है।उस दिशा में प्रशासन अपना काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सुनियोजित साजिश के तहत इस कुकृत्य को अंजाम दिया था।लेकिन चेहुल्लुम सहित आगामी सभी पर्वों को शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के बीच संपन्न कराने के प्रयास किया जाना चाहिए और हमारा सामूहिक दायित्व होना चाहिए कि हम इसे शांतिपूर्वक संपन्न करायें। किसी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो,इसके लिए समाज को आगे आना होगा। वहीं एसडीओ रामबाबू बैठा ने कहा कि शांति व सौहार्द के लिए शांति समिति की बैठक बड़हरिया के जिम्मेदार व प्रबुद्धलोगों को आपसी राय से प्रशासन को बुलाकर शांति बहाली की दिशा में पहल होनी चाहिए थी।

उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों का कंट्रोल करना चाहिए। उन्होंने चेहल्लुम के अखाड़े ,दुर्गा पूजा, दीवाली, छठ सहित अन्य आगामी सभी पर्वों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए हमारी आपसी एकता जरुरी है। इस मौके पर सरपंच अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि हमें समाज को बांटने वाली बातों का प्रतिकार करना होगा। हमारी कथनी और करनी में दोहरा मापदंड नहीं होना चाहिए। हमारे सामूहिक प्रयास से समाज में शांति रहेगी।

जिला पार्षद पति मो सोहैल ने शांति व सौहार्द कायम रखने में जनप्रतिनिधियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रतिनिधियों को समाज को जोड़ने के लिए आगे आना होगा. जबकि मुखिया प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार ने कहा कि प्रशासन को अलर्ट रहने की जरुरत है।

मौके पर सीओ अनिल श्रीवास्तव, आरओ राकेश आनंद,एसएम फजलेहक, मो सोहैल,प्रदीप सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अश्विनी कुमार बाल्मीकि, अली इमाम खान,वीरेंद्र गिरि, सतेंद्र साह, मनोज सिंह, चंद्रमा राम,संजय प्रसाद, प्रो तारिक सूजा,हसमुद्दीन खान, रंजन कुमार, कमालुद्दीन अहमद, राजकिशोर प्रसाद, मकसूद आलम, बच्चा सिंह,डॉ नौशाद, अमीरुल्लाह सैफी,गुड्डू सिंह, जकरिया खान, मीठू बाबू, मकसूद आलम, रामबालक साह,सुनील चंद्रवंशी,दाउद खान,इम्तेयाज खान, अशोक मिश्र आदि उपस्थितथे।

यह भी पढ़े

 

 रामगढ़ पुलिस एसओजी टीम एवं सर्वलाइंस टीम का सराहनीय कार्य

दहेज प्रताड़ना मामले में पति गिरफ्तार 

विश्व हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर हिंदी पखवाड़े की शुरुआत 

Leave a Reply

error: Content is protected !!