आजादी का अमृत महोत्स्व पर देशरत्न के पैतृक आवास परिसर में प्रतियोगिता आयोजित  

आजादी का अमृत महोत्स्व पर देशरत्न के पैतृक आवास परिसर में प्रतियोगिता आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

भारतीय पुरातत्व विभाग व नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम
देशभक्ति नाटक का मंचन

दर्जनों विद्यालय के छात्रों ने लिया भाग

श्रीनारद मीडिया, सीवान  (बिहार ):

जीरादेई देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक आवास परिसर में शुक्रवार को भारतीय पुरातत्व विभाग व नेहरू युवा केन्द्र सिवान के संयुक्ततत्वाधान में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया । पुरातत्व विभाग के अधीक्षण पुरातत्वविद हेम सागर ए नायक व नेहरुयुवा केंद्र पटना के राज्य निदेशक डॉ कुमारी ज्योत्सना के दिशानिर्देश में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी कार्यक्रम हुआ । पुरातत्व विभाग व नेहरू युवा केन्द्र के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित किया गया ।
देश रत्न के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया ।
जीविका दीदी द्वारा स्वागत गान तथा परिवर्तन के कलाकारों द्वारा नाटक का मंचन हुआ ।
भारतीय पुरातत्व विभाग पटना अंचल के उपअधीक्षण

 


डॉ प्रसन्न कुमार दिखित ने कहा कि देश की आजादी के 75 वां वर्ष गांठ पर युवाओं को जागरूक कर राष्ट्र भावना भरना कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है ।उन्होंने बताया कि जनमानस के अंदर राष्ट्र प्रेम बना रहे तथा राष्ट्र के प्रति हम समर्पित रहे ,इसका संकल्प लिया गया ।नेहरुयुवा केंद्र पटना के निदेशक डॉ कुमारी ज्योत्सना ने कहा कि नारी सशक्तिकरण व युवाओं को राष्ट्रीयता का ज्ञान भर चौमुखी प्रतिभा लाना तथा आत्मनिर्भर भारत के सपना को साकार करना नेहरूयुवा केन्द्र का कर्तव्य व दायित्व है ।

जीविका दीदी समूह द्वारा स्वागत गान कर देशप्रेम नाटक का मंचन हुआ ।प्रखण्ड व जिले के दर्जनों विद्यालय के छात्रों द्वारा पेंटिंग ,भाषण लेखन व कुइज प्रतियोगिता हुआ जिसमें प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान लाये प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने किया ।नरेन्द्रपुर गांव में स्थित परिवर्तन संस्था के कलाकारों द्वारा आसुतोष मिश्रा के निर्देशन में राष्ट्रीय भक्ति से ओतप्रोत नाटक को खूब सराहा गया । धन्यवाद ज्ञापन नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी कार्तिक सिंगला ने किया तथा युवाओं में आत्मसमर्पण व आत्मनिर्भर भारत बनाने के सपना को साकार करने का भाव भरा ।

इस मौके पर पुरातत्व विभाग के सहायक पुरातत्वविद अनुराग ,उप अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ प्रसन्न कुमार दिखित , राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय सचिव ललितेश्वर कुमार , संरक्षण सहाय विक्रम झा , डिवाइन पब्लिक स्कूल जामा पुर के निदेशक सुभाष चंद्र प्रसाद ,रामेश्वर सिंह, शिक्षक ,हरिकांत सिंह, अशोक कुमार सिंह , अनुरुद्ध कुमार , महात्मा भाई ,रजीनिश कुमार मौर्य जीविका दीदी के प्रखण्ड समन्वयक शोभा कुमारी ,नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल ईश्वर देव चौधरी ,
,प्रो संदीप यादव ,पुरुषोत्तम कुमार ,सिवान सांसद प्रतिनिधि लाल बाबू प्रसाद , उच्च श्रेणी लिपिक कामिल इकराम ,रौनित राज , ईश्वर देव चौधरी , योगेंद्र राय ,विनय सिन्हा ,विकास सिंह , राजेश्वर सिंह ,गुडू कुमार आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरे : 200 मतदाताओं का नाम मतदान सूची से गायब होने पर  हाईकोर्ट में याचिका दायर 

#मोतीहारी:-शहर के ब्यवसाइयों से 10लाख रंगदारी मांग दहशत फैलाने वाले अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे।

मानसिक रूप से बीमार बेटे ने चाकू से गोदकर पिता को मार डाला.

बिहार के यात्री की चलती ट्रेन में मौत से हड़कंप, एसी कोच किया गया सेनेटाइज

आज दुनिया के देश हम पर भरोसा जता रहे, ये नए भारत के उदय का प्रतीक-पीएम मोदी

Leave a Reply

error: Content is protected !!