छपरा कचहरी से थावे तक ट्रेन का पुनः परिचालन शुरू कराने पर सांसद को दी बधाई

छपरा कचहरी से थावे तक ट्रेन का पुनः परिचालन शुरू कराने पर सांसद को दी बधाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सिवान(बिहार):

महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयास से एक बार फिर से बंद हुई छपरा कचहरी से थावे तक रेल गाड़ी का परिचालन प्रतिदिन 1 सितम्बर से शुरू होने पर सांसद को बधाई देने
का तांता लगा हुआ है । सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि कोविड के कारण बंद पड़े ट्रेन को पुनः नए समय सारणी के साथ सांसद जनार्दन ।सिंह सिग्रीवाल के प्रयास से शुरू हो रहा है ।

उन्होंने कहा कि इस रेल खंड पर ट्रेन के परिचालन से आम लोगों को काफी सुविधा होगी । सबसे बड़ी बात तो यह है कि थावे देवी दर्शन के लिए भक्त आसानी से पहुंच पूजा दर्शन कर लौट भी सकते है । उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के परिवहन  से महराजगंज संसदीय क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगा ।

नौकरी एवं व्यवसाय करने वाले समय से अपने काम पर पहुंच कर अपनी डयूटी करेगे एवं शाम में घर भी लौट सकते है । इस ट्रेन
के परिचालन से भगवानपुर के साघर सुल्तानपुर , कौड़ियां , बड़का गांव , सरहरी स्टेशन पर रुकेगी । जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को महराजगंज , सिवान , थावे , छपरा आने जाने की काफी सुविधा होगी । सांसद को बधाई देने वालों में सुजीत कुमार पांडेय , नीरज कुमार , बिनोद सिंह , दारा सिंह , त्रिलोकी श्रीवास्तव , प्रफुल्ल राज पांडेय , अमिताभ कुमार , सिकंदर राम , जगन राम आदि शामिल है ।

यह भी पढ़े

सुबह से गायब बच्चे का शव शाम में घर के समीप मिला गढ़ा से

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में खाद्य एवं पोषण पर गोष्ठी आयोजित

लगातर हो रही मूसलधार बारिस से जन जीवन अस्त व्यस्त

बारिश होने पर तालाब में तब्दील हो जाता है लद्धी बाजार

Leave a Reply

error: Content is protected !!