साइबर संचालक ने ऑन लाइन प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन  में  डाला अपना खाता

साइबर संचालक ने ऑन लाइन प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन  में  डाला अपना खाता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

इंटर पास छात्रा प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन की राशि इनके खाता में नही आकर दूसरे के खाता में भेज दिया गया।छात्रा झखरी निवासी जितेंद्र तिवारी की पुत्री मुस्कान कुमारी ने इस मामले में थाना में एक लिखित शिकायत की है।

इनका आरोप है कि मैं एच आर कॉलेज अमनौर की छात्रा हु।2020 में इंटरमीडिएट परीक्षा पास करके ऑन लाइन प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन किया,आवेदन कॉलेज के निकट मालाकार इंटर नेट जोन से किया।

इंटर नेट जॉन वाला ने मेरा खाता नही देकर अपने नजदीकी लोगो के खाता संख्या भरकर राशि का उठाव करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छान बिन कर रही है।

इधर छात्रा के खाता में राशि नही आकर किसी अन्य की खाता में भेजे जाने का मामला आया है। इंटर नेट जोन के मनीष कुमार मालाकार ने आरोप को बेबुनियाद बताया कहा कि महाविधालय से कोई त्रुटि हुई होगी,या जिनके खाता में राशि गया है उनके बिरुद्ध शिकायत होनी चाहिए।मामला सामने आ जायेगा।

यह भी पढ़े.

ओलिंपिक ने इस बार इतना प्रभाव पैदा किया कि हर परिवार में खेल की चर्चा शुरू हुई-प्रधानमंत्री.

राम के बिना अयोध्या, अयोध्या नहीं-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.

*वाराणसी में जन्माष्टमी के पहले राधा-कृष्ण की इस जोड़ी ने लोगों को किया सतर्क, मास्क और वैक्सीन के लिए किया जागरूक*

Leave a Reply

error: Content is protected !!