उद्घाटन मैच में देवरिया ने सोनपुर को आठ विकेट से हराया

उद्घाटन मैच में देवरिया ने सोनपुर को आठ विकेट से हराया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

* समाजसेवी अयूब खान व डॉ अशरफ अली ने किया उद्घाटन

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

 

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के ब्लॉक के खेल मैदान में दो दशक से आपसी एकता और भाईचारे के प्रतीक चल रहे  बाबा साहब गांधी मजहरुल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच सोनपुर रेल और एयर इंडिया देवरिया के बीच खेला गया। जिसमें सोनपुर रेल की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनपुर रेल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। दूसरे पारी में खेलने उतरी एयर इंडिया देवरिया की टीम ने 13 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर सेमी फाइनल में स्थान पक्का किया। इस तरह आठ विकेट से देवरिया मैच को जीत लिया।

जिस मैच के मुख्य अतिथि मो अयूब खान, डॉ अशरफ अली, अध्यक्ष जकरिया खान ने फिता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि मो अयूब खान ने आयोजन कमिटी को धन्यवाद देते हुए कहा कि खेल युवाओं के जीवन के लिए बहुत जरूरी है।

खेल से सामाजिक समरसता बढ़ती है और युवा अनुशासित बनते हैं। खेल से युवा अपना नाम देश मे रौशन कर सकते है। वही डॉ अशरफ अली ने कहा कि खेल से शरीर मजबूत होता है।

खेल से युवाओं में छिपी प्रतिभा का उभार होता है। टूर्नामेंट अध्यक्ष जकरिया खान ने कहा कि विजेता टीम को एक लाख का पुरस्कार दिया जाएगा। अंपायर में बिहार पैनल के राजेश यादव और ई रहमान थे।

अधोक्षक में इश्तेयाक खान और मो युनूस थे। स्कोरर टी अहमद थे। सोमवार को मौके पर  जकरिया खान, इश्तेयाक खान, विकास यादव, महताब तौवाब उर्फ टी अहमद, आदिल खान, राजेश यादव, सरफराज अहमद, सरवर इमाम खान, डब्लू खान, सहित आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

12 दिनों बाद भी लापता किशोर की बरामदगी नहीं होने से बढ़ी परिजनों की चिंता

पुलिस 6500 लीटर से लदे ट्रक को किया जब्त, ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार

चोरों ने कोइरीगांवा में गहना,कपड़ा और दो लाख नगद सहित चार लाख रुपये की संपत्ति की चोरी

भोजपुरी हृदय के उदगार की भाषा है- सरयू राय

Leave a Reply

error: Content is protected !!