गया में कोविड टीकाकरण महाअभियान को लेकर डीएम ने दिये आवश्यक निर्देश

गया में कोविड टीकाकरण महाअभियान को लेकर डीएम ने दिये आवश्यक निर्देश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

महाअभियान के तहत 1.5 लाख लोगों के टीकाकरण का रखा गया लक्ष्य:
700 टीकाकरण सत्र स्थल बनाए गए, आठ बजे से प्रारंभ होगा टीकाकरण:

श्रीनारद मीडिया, गया,  (बिहार):


मंगलवार को होने वाले कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान की शत प्रतिशत सफलता के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक की गयी. इस दौरान जिलाधिकारी ने टीकाकरण को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि जिले में 1.5 लाख टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रभावी तैयारियां की गयी हैं. डीएम ने निर्देश दिया है कि जिले में बनाए गए सभी 700 टीकाकरण सत्र स्थल पर पूर्वाहन 8:00 बजे तक सभी टीका कर्मी वैक्सीन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर लें. तथा ससमय टीकाकरण कार्य प्रारंभ कर दी जाए। उन्होंने कहा है निर्वाचन कार्य की तरह टाइमलाइन को आधार बनाकर कार्य करें। उन्होंने एक नियंत्रण कक्ष बनाने का निदेश दिया, जहां से सभी प्रखंडों की टीकाकरण संबंधी समीक्षा की जाएगी।

जिला में बनाये गये हैं 700 टीकाकरण सत्र स्थल:
डीएम ने जानकारी दी कि जिला में 700 टीकाकरण सत्र स्थल बनाए गए हैं, जिसकी जानकारी सभी प्रखंड के लोगों को होनी चाहिए. जिलावासी तक कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के बारे में संदेश पहुंचना आवश्यक है ताकि लोग प्रथम डोज़ तथा द्वितीय डोज़ का टीका ले सकें। उन्होंने निर्देश दिया कि इस कार्य हेतु जीविका, शिक्षक सहित अन्य संगठनों का सहयोग लें। गांव तथा शहर में माइकिंग के द्वारा इस टीकाकरण महाअभियान के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।

महिलाओं के लिए मौजूद होगी विशेष सुविधा:
डीएम ने टीकाकरण सत्र स्थल पर महिलाओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. बताया कि जिला में वैक्सीन की पूरी उपलब्धता है। सभी टीकाकरण सत्र स्थल पर वैक्सीन का वितरण सही ढंग से करावें। कहीं वैक्सीन की कमी अगर हो तो आसपास के टीकाकरण सत्र स्थल से उसे प्राप्त कर पूरा करावे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र भ्रमण में जाने वाले प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीपीएम, यूनिसेफ, केयर, डब्ल्यूएचओ के पास रिज़र्व वैक्सीन रहेगा, उसे भी आप लेकर कमी को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी टीकाकरण सत्र स्थल के लिए एक-एक नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। पंचायत आम चुनाव के पूर्व यह एक विशाल मेगा कैंप होगा, जो इस वर्ष में अबतक का सबसे बड़ा महाअभियान है, इसका लोग अधिक से अधिक लाभ उठावें। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिन्होंने प्रथम डोज़ ले लिया है, उसे दूरभाष के माध्यम से टीके का दूसरा डोज़ लेने हेतु सूचित करें। साथ ही टीके की बर्बादी न हो इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी टीकाकरण सत्र स्थल पर कार्य मे सहयोग हेतु एक एक शिक्षक/टोला सेवक की प्रतिनियुक्ति की गई है।

सीएस ने माइकिंग के दिये निर्देश:
सिविल सर्जन डॉ के०के० राय ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ग्रामीण स्तर पर ई रिक्शा/ ऑटो रिक्शा के माध्यम से माइकिंग करावे। साथ ही दूसरे डोज लेने वाले लाभुक को भी व्यक्तिगत रूप से सूचित करें। उन्होंने बताया कि पीएचसी में आवंटन उपलब्ध है, जिससे भाड़े की वाहन लेकर व्यापक रूप से प्रचार प्रसार की जा सकती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!