बड़हरिया प्रखंड के 266 उपभोक्ताओं की बिजली कंपनी ने की गुल

बड़हरिया प्रखंड के 266 उपभोक्ताओं की बिजली कंपनी ने की गुल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के प्रखंड के बड़हरिया सेक्शन एवं जामो सेक्शन में बुधवार को कुल 266 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। इस मौके पर कनीय विद्युत अभियंता (बड़हरिया सेक्शन) पंकज कुमार ने बताया कि लकड़ी, माधोपुर, कुंडवा, रसूलपुर, बड़हरिया पुरानी बाजार में कुल 144 उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेद किया गया।

जिसमें उपभोक्ता साहेब कुरैशी,जितेंद्र कुमार,कांति देवी,विजय कुमार, बीरबल राम, शिवकुमारी देवी आदि शामिल हैं। वहीं कनीय विद्युत अभियंता (जामो सेक्शन) विकास चतुर्वेदी ने बताया कि हरपुर,बंगरा,सदरपुर, फखरूद्दीनपुर,भोपतपुर आदि गांवों में कुल 122 उपभोक्ताओं की बिजली का लाइन काटा गया।

इन उपभोक्ताओं में मुन्ना महतो,मुन्नीलाल महतो,राम नरेश महतो,राजकुमार,यासीन मियां, बच्चा यादव आदि शामिल है। वहीं दोनों सेक्शन के कनीय अभियंताओं द्वारा बताया गया कि मार्च महीने को देखते हुए बड़हरिया प्रखंड की हर पंचायत में रोज डोर टू डोर टीम के साथ घुमा जा रहा है ताकि बिजली बकायदारों से राजस्व वसूली की जा सके।

साथ ही,जेई पंकज कुमार ने यह बताया कि पूर्व में मानव बल ललन साह को करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। उनके मुआवजे की चार लाख रुपये की राशि उनकी पत्नी मंजू देवी के खाते में भेज दिया गया है। साथ मे ईएमडीईई के सुपरवाइजर न्यूटन कुमार ,हरेराम कुमार के साथ ही मानव बल कैश अली, ऐनुल हक ,अफजल अहमद,प्रभुनाथ ,जितेंद्र कुमार,जुगेश कुमार,अरुण प्रसाद एवं एमआरसी मौजूद थे।

यह भी पढ़े

“स्त्री मनुष्य होने के लिए दुनिया से निरंतर टकरा रही है।”-प्रो.चंद्रकला त्रिपाठी,वरिष्ठ साहित्यकार

LetsInspireBihar अभियान के द्वारा “बिहार के विकास में महिलाओं की भूमिका” पर सम्मेलन का हुआ आयोजन.

नए इंस्पेक्टर ने किया योगदान,गिनायी प्राथमिकता

Leave a Reply

error: Content is protected !!