सीवान जिले में 73 जगहों पर बिजली कंपनी लगाऐगी कैम्प

सीवान जिले में 73 जगहों पर बिजली कंपनी लगाऐगी कैम्प
– बिजली उपभोक्ता संवाद संपन्न कराने को बनाए गए नोडल अधिकारी
– 12 अगस्त को मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से उपभोक्ताओं से जुड़ेंगे
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

 

सीवान जिले में 73 चिन्हित स्थलों पर उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजित 12 अगस्त को किया जाएगा। इसमें घरेलू व कुटीर ज्योति श्रेणी के उपभोक्ताओं से राज्य सरकार वर्चुअल संवाद करेगी। इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 73 चिन्हित स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सीवान प्रमंडल में 41 व महाराजगंज प्रमंडल में 32 जगहों को चिन्हित किया गया है। इन जगहों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से उपभोक्ताओं से जुड़ेंगे। उन्हें 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना की जानकारी देंगे। साथ ही, उनसे योजना के प्रभाव को लेकर संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला प्रशासन ने जिला व प्रखंड स्तर के वरीय अधिकारियों को नोडल पदाधिकारी नामित किया है। सभी नोडल अधिकारियों को बिजली कंपनी से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को भव्य व व्यवस्थित तरीके से आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रत्येक प्रशाखा में होंगे चार-चार संवाद स्थल
विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सीवान के कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि प्रमंडल के अंतर्गत सभी विद्युत आपूर्ति प्रशाखाओं में 4-4 संवाद स्थल व जिला स्तर पर चयनित स्थलों पर एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर व टीवी की व्यवस्था की जाएगी। ताकि मुख्यमंत्री का संदेश सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंच सके।


कैम्प में उपभोक्ताओं की अधिक भागीदारी
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने तैयारियों में तेजी ला दी है। कार्यपालक अभियंता ने सभी कनीय अभियंताओं, सहायक अभियंताओं, सुपरवाइजरों व मीटर रीडरों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, मीडिया और अन्य संबंधित हितधारकों की सक्रिय भागीदारी सुनश्चित की जाएगी। बिजली कंपनी ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस संवाद कार्यक्रम में अवश्य शामिल होकर योजना की जानकारी प्राप्त करें।

यह भी पढ़े

पैरोल पर अपने घर आये कैदी की जहर खाने से हो गई मौत

भारत आतंक के अड्डों को तबाह किया- PM मोदी

घर में घुसकर गया में विधवा महिला की बेरहमी से हत्या, सूद पर बांटती थी रुपए –

भारत आतंक के अड्डों को तबाह किया- PM मोदी

बांका SP ने पकड़ लिया इनामी बदमाश का खेल, STF के साथ मिलकर बनी प्लानिंग, उसके बाद हो गया बड़ा खेल

बिहार एसटीएफ ने गुजरात से तीन कुख्यातों को किया गिरफ्तार

ट्रंप को थैंक्यू कहने में क्या बुराई है- आशा मोटवानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!