निकाह कर सालभर करता रहा शोषण, घर ले जाने को कहा तो दे दिया तीन तलाक 

निकाह कर सालभर करता रहा शोषण, घर ले जाने को कहा तो दे दिया तीन तलाक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

गोरखपुर जिले में तीन तलाक का मामला फिर सामने आया है. डायग्नोस्टिक सेंटर पर काम करने वाले युवक इस्तियाक ने दो साल पहले घरवालों को बताए बिना कुशीनगर की रहने वाली युवती से निकाह कर किराए के मकान में सालभर से साथ रह रहा था. इस दौरान जब युवती गर्भवती हो गई और उसने घर ले जाने का दबाव बनाया तो युवक ने तीन बार तलाक तलाक कह कर युवती की पिटाई की और उसे छोड़ दिया.

युवती की तहरीर पर चिलुआताल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है

महराजगंज जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित चुनवटिया गांव निवासी इस्तियाक अली पुत्र बक्शीस अली मेडिकल कालेज के सामने स्थित डायग्नोस्टिक सेंटर में काम करता है और अपने सेंटर से कुछ दूरी पर किराए पर कमरा लेकर रहता है. जबकि कुशीनगर की रहने वाली नजमा (बदला नाम) गोरखपुर जिले के सहारा स्टेट के बगल में किराए के मकान में रहती है और वह भी बीआरडी मेडिकल कॉलेज स्थित डायग्नोसिस सेंटर पर काम करती थी.

इस बीच इस्तियाक और युवती नजमा के बीच बातचीत होने लगी और घर वालों ने रिश्ता भी तय कर दिया, लेकिन घरवालों के बिना बताए इस्तियाक ने नजमा से 16 दिसंबर 2019 को निकाह कर लिया.

शादी के लिए मांगे 5 लाख

युवती नजमा का आरोप है कि निकाह के बाद दोनों एक साथ किराए के मकान में रहने लगे. बीच-बीच में नजमा घर ले जाने के लिए बार-बार दबाव बना रही थी लेकिन इस्तियाक घर नहीं ले गया बल्कि पैसे की मांग करने लगा. उसका कहना था कि 5 लाख रुपये घर से मांग कर लाओ तब अपने घर ले चलूंगा.

नजमा ने बताया जब हमने इसका विरोध किया तो उसने मुझे बुरी तरह से मारा पीटा यहां तक मेरे शरीर में कई जगह निशान पड़े हुए हैं. नजमा का कहना है कि वह घर ले चलने का लगातार दबाव बनाती रही तो वह प्रताड़ित करने लगा और कहने लगा कि शादी थोड़े ही हुई है. रिश्तेदार और गांव के लोगों को क्या बताएगा कि दहेज में क्या मिला है. पांच लाख रुपये घरवालों से मांगो तो शादी करूंगा

नजमा का आरोप है कि दोस्तों के दबाव में इस्तियाक इस साल एक फरवरी को उसे अपने साथ कमरे पर दोबारा ले गया, जहां शारीरिक उत्पीड़न किया. विरोध करने पर मारपीट भी करता था. 11 फरवरी की रात में कमरे से तीन बार तलाक तलाक तलाक बोल कर भगा दिया.

नजमा का कहना है कि थक-हार कर चिलुआताल पुलिस को मैंने तहरीर दी. पुलिस ने इस्तियाक  पुत्र बक्शीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने उस पर अपराध संख्या 498A, 323 और 504 में मुकदमा पंजीकृत किया है.

पीड़ित नजमा का यह भी आरोप है कि चिलुआताल थाने पर जब भी जाती हूं तो वे लोग भी दबाव बनाते हैं कि सुलह कर लो. मुझे मारा पीटा गया. पुलिस भी मेडिकल नहीं करा रही है और ना ही तो धारा बढ़ा रही है. पुलिस पूरे मामले में लीपापोती भी करने में लगी है.

यह भी पढ़े

शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात

पहले बड़ी बहन से दुष्कर्म, 5 दिन बाद छोटी से भी हैवानियत, अश्लील वीडियो बनाने का आरोप

मंदबुद्धि किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर संजय शुक्ला ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस 

लॉकडाउन से हुईं बेरोजगार तो शुरू कर दिया देह व्यापार,  एक मकान में छापे के दौरा तीन महिलाएं गिरफ्तार

#चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मुफ्त सलाह के लिए जारी किया चिकित्सकों की सूची एवं हेल्पलाईन नंबर

राजद के कार्यकर्ता एकदिवसीय धरना पर बैठे

सूर्य को जल अर्पित करने से शक्ति में भी वृद्धि होती है,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!