अरशद के दारोगा बनने पर परिजनों और ग्रामीणों में खुशी 

अरशद के दारोगा बनने पर परिजनों और ग्रामीणों में खुशी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


जिले के बड़हरिया प्रखंड की बड़हरिया सदर पंचायत के परसवा टोला के स्व फखरुजमा अंसारी और जैतून नेशा के पुत्र अरशद इमाम अंसारी का चयन सब इंस्पेक्टर पद पर हुआ है। अरशद इमाम की इस सफलता से पूरे गांव में जश्न का माहौल है। अरशद इमाम अंसारी ने बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित दारोगा के पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित अंतिम शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास होकर अपने गांव का नाम रोशन किया है और परिजनों का दामन खुशियों से भर दिया है। बता दें कि अरशद बतौर ईंजीनीयर रेलवे में कार्यरत हैं। अरशद इमाम चार भाइयों और एक बहन में तीसरे नंबर पर हैं।उन्होंने पटना के मौलाना आजाद ईंजीनियरिंग कॉलेज से ईंजीनियरिंग करने के बाद प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी में जुट गये थे। दारोगा पद चयनित होने पर उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां जैतून नेशा और भाइयों को देते हुए कहा कि मैं उनकी हौसला अफजाई से इस मुकाम को हासिल कर पाया हूं। अरशद की इस सफलता पर मां जैतून नेशा,भाई डॉ सफदर इमाम अंसारी, रजि इमाम अंसारी (शिक्षक), सरवर इमाम अंसारी, बहन राशिदा तब्बसुम (शिक्षिका) आदि ने खुशी का इजहार करते हुए बताया कि अरशद बचपन से ही मेधावी था। वह खूब क्रिकेट खेलता था। वहीं स्थानीय मुखिया नसीम अख्तर, सोएब अहमद,नौशाद आलम, शिक्षक नसीम अख्तर, जाहिद अली अंसारी, सोनू अहमद आदि ने बधाइयां दी हैं। मुखिया पति नसीम अख्तर ने कहा कि अरशद इमाम ने उनके गांव का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़े

बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लगाया पक्षपात का आरोप

#सुगौली :- सिकरहना नदी का जल स्तर बढ़ने से गांव वालों में है दहशत का माहौल

सीमा पर मात खाने के बाद भारत पर हमले के लिए खतरनाक कदम उठा रहा चीन.

ट्रक के धक्के से घायल युवक की इलाज के क्रम में मौत, घर में पसरा मातम

Leave a Reply

error: Content is protected !!