बालिकाएं सभी क्षेत्रों में अग्रणी है: एसडीपीओ
राज्य स्तरीय बालिका जोनल कबड्डी प्रतिस्पर्धा में विजयी रही सिवान टीम
देशरत्न डा राजेंद्र प्रसाद भी कबड्डी व चिका खेलते थे ।डा कृष्ण
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के जारीदेई प्रखंड क्षेत्र के जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर के खेल परिसर में सोमवार को राज्य स्तरीय जूनियर बालिका जोनल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें राज्य के 5 जिलों की टीम ने लिया हिस्सा ।
सिवान की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सारण टीम को पराजित किया । इस प्रतियोगिता में राज्य के क्रमशः मुजफ्फर पुर ,वैशाली ,सारण ,सिवान एवं गोपाल गंज की बालिका टीमों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम का संचालन कबड्डी संघ के जिला सभापति सह सचिव मनोरंजन कुमार सिंह ने किया ।
प्रतिस्पर्धा के समापन पर कबड्डी स्पर्धा के प्रतिभागियों को आगत अतिथियों ने सम्मानित किया। कबड्डी के आयोजकों ने आगत अतिथियों को भी सम्मानित किया । एसडीपीओ मैरवा गौरी देवी ने कहा कि बालिका किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है ।उन्होंने बताया कि कबड्डी प्राचीन खेल है जिसे आज के युवा जीवंत कर रहे है तथा खेल के माध्यम से अपने जीवन को बेहतर बना रहे है ।
प्राचार्य डा कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि
देशरत्न को कबड्डी खेल बेहद प्रिय था और वे बालिकाओं के सशक्तिकरण के प्रति बेहद संजीदा भी रहते थे। इस तरह इस स्पर्धा के माध्यम से देशरत्न को सच्ची श्रद्धांजलि देने का भी प्रयास किया गया। यह आयोजन बिहार राज्य कबड्डी संघ और सीवान जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।
स्वागत भाषण जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष सह प्राचार्य डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने दिया।
अपने संबोधन में डा सिंह ने कहा कि इस आयोजन ने बालिका खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर सराहनीय काम किया है। उन्होंने बताया कि सरकार खेलों के विकास के लिए बुनियादी ढांचा के निर्माण पर ध्यान दे रही है। स्थानीय प्रतिभाओं को चाहिए कि खेल सुविधाओं का उपयोग कर खेल प्रतिभा में निखार लाएं और सीवान का नाम रौशन करें। मुख्य आयोजक राजद नेता सह पूर्व मुखिया हरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं को मंच देने की आवश्यकता है। यहां प्रतिभा की कमी नहीं है। डा उपेंद्र यादव ने कहा कि इस क्षेत्र में पहली बार राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा का आयोजन हुआ है। इस तरह के और आयोजन किए जायेंगे तथा अपने क्षेत्र के बालिकाओं को भी ऐसे खेल से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ।
स्पर्धा की विजेता सिवान और उपविजेता सारण टीम के बालिका कबड्डी टीम को शील्ड और व्यक्तिगत स्तर पर मेडल आगत अतिथियों द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर युवा चित्र कार रजनीश कुमार मौर्य ,हरिकांत सिंह , शिवम कुमार मौर्य ,रेफडी क्रमशः सूरज गौड़ ,मनीष कुमार ,सीबू खातून ,विशाल कुमार यादव ,नीतीश कुमार यादव , उमेश राम ,रविकांत राम,प्रशांत पुष्कर ,पूर्व मुखिया मनोज सिंह , घनश्याम सिन्हा ,अर्चना कुमारी ,गिरीश तिवारी ,संजय कुशवाहा ,सरपंच बालेश्वर राम ,सत्येंद्र यादव ,हरिराम यादव ,मुक्ति नाथ गुप्ता,सत्येंद्र सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
एकमा बाजार में अवैध अतिक्रमण हटाने का 16 दिसंबर से नगर पंचायत प्रशासन चलाएगा विशेष अभियान
अमनौर में अतिक्रमण हटाओ अभियान ढीला पड़ा
सोनपुर मेला में थिएटर कलाकारों की एचआईवी–टीबी जांच, स्वास्थ्य विभाग की अनोखी पहल
सीवान के नए जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय
बिहार में तेरह IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं
रघुनाथपुर : मुखिया रांधा साह के हत्यारों को गिरफ्तारी के लिए मुखिया प्रतिनिधि मंडल मंत्री से मिला
जामोबाजार पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
गोवा अग्निकांड में 8 राज्यों के 21 लोगों की मौत
सिसवन की खबरें : कचनार गांव के वार्ड नंबर आठ में मुख्य सड़क पर बह रहा नाले का पानी


