दुकान बंद कर घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

दुकान बंद कर घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

बिहार में सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा बाजार में एक स्वर्ण व्यवसायी की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के समय स्वर्ण व्यवसायी अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था. वारदात के होने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और सड़क पर आगजनी कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया.

जानकारी के अनुसार, स्वर्ण व्यवसायी 40 वर्षीय संजय सोनी तेजपुरवा बाजार में रहते थे. घर से 500 मीटर की दूरी पर उनकी दुकान है. वे रोज की तरह दुकान बंद कर जिस समय घर लौट रहे थे, उसी दौरान अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और संजय को गोली मार दी. गोली लगने से संजय की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.आसपास के लोगों को पता चला तो व्यापारी व ग्रामीण आक्रोशित हो गए.

लोगों ने छपरा मढौरा मुख्य मार्ग पर आगजनी कर आवागमन रोक दिया. वारदात की सूचना पर स्थानीय मढौरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. सूचना के बाद मढौरा थाना समेत कई थानों की पुलिस और SDPO मौके पर पहुंचे.एसडीपीओ ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर खुलवाया जाम

आक्रोशित ग्रामीण वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. मढौरा SDPO रामनरेश पासवान ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर रात लगभग 11:30 बजे जाम खुलवाया. वहीं शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा SDPO रामनरेश पासवान ने कहा कि व्यवसायी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस जल्द इस वारदात में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने और अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है.

यह भी पढ़े

यूपी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई, भारत-नेपाल बार्डर पर 90 करोड़ की चरस समेत 8 गिरफ्तार

अचानक करोड़पति बना Jamtara का लड़का, मोबाइल एप पर क्रिकेट टीम बनाकर जीते ₹1 करोड़

4 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 2 सगे भाई हिस्ट्रीशीटर

ट्रेन से कटकर छात्रा की हुई मौत

हसनपुरा में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व हुई स्वास्थ्य जांच

दिल्ली में अगला पुस्तक मेला कब लगेगा?

नीतीश कुमार के लिए कहीं गले की फांस न बन जाए लाल फीताशाही प्रेम!

Leave a Reply

error: Content is protected !!