गोरेयाकोठी विधायक ने  माँझी से बरौली पथ में जामो बाजार ,लधी बाजार,जगदीशपुर मोड़ व महाराजगंज बाजार में नाला बनाने को लेकर अधीक्षण अभियंता के साथ  किया बैठक

गोरेयाकोठी विधायक ने  माँझी से बरौली पथ में जामो बाजार ,लधी बाजार,जगदीशपुर मोड़ व महाराजगंज बाजार में नाला बनाने को लेकर अधीक्षण अभियंता के साथ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

किया बैठक

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिले के गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक   देवेश कान्त सिह ने  मंगलवार को अपने आवास पर पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता  सत्येंद्र सिह ,सहायक अभियंता व कनीय अभियंता तथा बलवंत कन्स्ट्रक्शन के इंजीनिय भानूप्रताप के साथ SH-96 माँझी से बरौली जाने वाली पथ में जामो बाजार ,लधी बाजार,जगदीशपुर मोड़ व महाराजगंज बाजार में नाला बनाने को लेकर बैठक की l विधायक श्री सिह ने बताया कि मैने पथ निर्माण विभाग के मंत्री  नितिन नवीन से मिलकर अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जामो बाजार,लधी बाजार, व जगदीशपुर बाजार में नाला बनाने की बात की थीं l जिसपर पथ निर्माण विभाग के मंत्री ने पथ निर्माण विभाग को आदेश दिया कि विधायक से मिलकर उनके क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नाला बनाने हेतु अग्रेतर करवाई करे l विधायक व अधीक्षण अभियंता के बैठक के बाद उक्त पथ में 5.3 किलोमीटर नाला बनाने को लेकर डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई l साथ ही विधायक  ने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिया कि पथ के गुणवत्ता में कही से कोताही ना बरते उक्त पथ में गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में एक दर्जनो स्थानो पर बन रहे पुलों के डाईभरसन को उच्चा करने व कार्य में तेजी लेने का निर्देश दिया l विधायक सिह ने बताया कि मीरगंज से सतरघाट जाने वाली पथ को स्टेट हाईवें (SH )घोषित कर निर्माण कराने के लिए माँग पत्र दिया l इस पर विधायक  ने अधीक्षण अभियंता को फिजबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने हेतु पथ के संबंध में जानकारी दी l अधीक्षण अभियंता ने विधायक को एक सप्ताह में रिपोर्ट तैयार विभाग को देने की बात कही l विधायक ने यह पथ लगभग 60 किलोमीटर लंबी है़ जो NH-85 मीरगंज से SH -96,NH 331,व SH -90 और रामजानकी पथ सतरघाट को जोड़ती है़ l उक्त पथ कई जिले जैसे गोपालगंज,सिवान,छपरा,मोतिहारी, बेतिया,मुजफ्फरपुर,वैशाली आदि जिले को कृषि,पर्यटन,व्यवसायीकरण को जोड़ने वाला जनहित में एक अति महत्वपूर्ण पथ है़ l जो कृषि आधारित घनी आबादी वाली क्षेत्रो के बीच अवस्थित है़ l इस पथ के चौड़ीकरण एव मजबूतीकरण हो जाने से प्रायः दिनो घटित हो रही घटना में कमी होगी साथ ही भारी वाहनो,पर्यटको व आमजन को विभिन्न जिले में आने – जाने में सुविधा होगी l वर्णित पथ गोपालगंज जिले मीरगंज से प्रांरभ होकर सिवान जिले के बड़हरिया एव गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जामो बाजार,इमिलया मोड़,डुमरा बाजार,होते हुए पुनः हरदिया होकर दीघावा दुबौली होकर सतरघाट को जोड़ती है़ l यह पथ हथुआ विधानसभा क्षेत्र,सिवान विधानसभा क्षेत्र,बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र,बरौली विधानसभा क्षेत्र,गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र एव बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र होकर गुजरती है़ l इस पथ के निर्माण हो जाने के बाद अयोध्या ,कुशीनगर से जनकपुर आने – जाने में काफी मदद मिलेगी l उक्त आशय की जानकारी विधायक के निजी सचिव  सोनू कुमार सिह ने दी l

 

यह भी पढ़े

कई देश बुजुर्गों की बढ़ती और युवाओं की घटती आबादी की समस्या से जूझ रहे हैं.

भगवानपुर हाट की खबरें :  लॉकडाउन के उल्लंघन पर भगवानपुर में चार तथा मलमलिया में एक दुकान सील

राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधानाचार्य की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई

 

मोदी सरकार के सात वर्ष पूरा होने पर सीवान नगर में भोजन,मास्क, साबुन, सेनिटाईजर वितरण 

Leave a Reply

error: Content is protected !!