राज्यपाल जी बिहार के कृषि रोड मैप में कोई दिक्कत होगा तो बता दीजिएगा-नीतीश कुमार

राज्यपाल जी बिहार के कृषि रोड मैप में कोई दिक्कत होगा तो बता दीजिएगा-नीतीश कुमार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज तीन दिन के दौरे पर बिहार पहुंची. एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने द्रौपदी मुर्मू का स्वागत किया. इसके बाद राष्ट्रपति ने बापू सभागार में चौथे कृषि रोड मैप का लोकार्पण किया.

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अपने भाषण में राज्यपाल से कृषि रोडमैप पर नजर रखने का आग्रह किया है. साथ ही कहा कि चौथे कृषि रोड मैप की शुरुआत होना खुशी की बात है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य में उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है. सीएम ने आगे कहा कि बहुत खुशी की बात है कि चतुर्थ कृषि रोड मैप की शुरुआत हो रही है. अपने भाषण की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री ने सबसे पहले महामहिम राष्ट्रपति को अभिनंदन किया. उनका स्वागत किया.

साथ ही कहा कि उनसे अनुरोध किया और उन्होंने स्वीकार किया और आज वह उपस्थित हुई है. यह खुशी की बात है. यह खुशी है की प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की भूमि पर आप आए हैं. चतुर्थ कृषि रोड मैप को लॉन्च करने के लिए आप आए हैं. मुख्यमंत्री ने इस दौरान खुशी जाहिर की.

चावल, गेंहू, मक्का, मछली आदि के उत्पादन में इजाफा- सीएम

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि चौथे कृषि रोड मैप की शुरुआत होना खुशी की बात है. उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है. सीएम ने जानकारी दी है कि चावल, गेंहू, मक्का, मछली आदि के उत्पादन में इजाफा हुआ है. अब पशुओं के लिए हम सभी व्यवस्था करवा रहे हैं.

हम सभी हर तरह से एक- एक काम कर रहे हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने बिहार के राज्यपाल से कहा कि राज्यपाल महोदय तो इधर-उधर घूमते ही रहते हैं राज्यपाल महोदय को भी कहेंगे कि कृषि रोड मैप है.सीएम ने राज्यपाल से आग्रह किया कि आपसे भी आग्रह करेंगे जगह- जगह जाकर के कृषि रोड मैप का काम हो रहा है कि नहीं महामहिम राज्यपाल महोदय आप देखिएगा. सीएन ने यह भी कहा कि कोई दिक्कत होगा तो आप विभाग को बता दीजिएगा. उसके बाद राज्यपाल ने कहा कि – हम यही चाहते हैं कि यहां का किसान राजा बने.

सभी को प्राकृतिक खेती को समझने की जरुरत- राज्यपाल

बता दें कि कृषि रोड मैप से किसानों की कमाई में बढ़ोतरी होगी. वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मौजूद रहे. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने इस दौरान कहा है कि प्राकृतिक कृषि में लागत कम होती है.

इस कारण उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है और आय में बढ़ोतरी हुई है. राज्यपाल ने कहा कि हम सभी को प्राकृतिक खेती को समझने की जरुरत है. इधर, राष्ट्रपति दौपद्री मुर्मू ने अपने भाषण के दौरान कहा है कि कृषि बिहार की संस्कृति का हिस्सा है.राज्य के जीडीपी में भी इसका अहम योगदान है. उन्होंने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने में जैविक कृषि सक्षम है. बिहार में समान्य से कम बारिश हुई है, इसलिए जल संरक्षण पर ध्यान देना जरुरी है. राष्ट्रपति ने कहा कि वह एक किसान की बेटी है. साथ ही उन्होंने सभी को दुर्गा पूजा की बधाई दी है.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!