गुरु पूर्णिमा के बहाने याद आये गुरूजी

गुरु पूर्णिमा के बहाने याद आये गुरूजी

कर्मयोगी गुरु स्व. घनश्याम शुक्ल जी को सादर नमन

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

लगभग साढ़े तीन साल हुए। गुरुजी को धरा छोड़े। एक दिन के लिए भी विस्मृत नहीं हुए । हर संघर्ष में याद आते हैं । साथ खड़े होते हैं । सबकुछ आसान होता चला जाता है ।

हर इंसान के लिए करुणा ! इतनी कि कोई अंत नहीं । सबको लगता है सबसे अधिक मेरे प्रति !

व्यक्तित्व के इतने बहुरंगी आयाम मुझे कहीं नहीं दिखे । किसी में नहीं । इनसे बड़ा नायक कोई नहीं दिखा । लोककथाओं में, परंपराओं में बहुतेरे नायकों से प्रभावित हुआ । ग्रामीण समाज में रहकर उनकी चुनौतियों और विडंबनाओं से लड़ता हुआ नायक एक ही दिखा । सभी मोर्चों पर !

पिता पुरोहित ! माता धर्म की मूर्ति ! दोनों का अधिकतर समय पूजा पाठ में !ईश्वर की भक्ति में ! पुत्र दोनों के साथ रहते ईश्वर के दूसरे रूप देख रहा था । राम का अन्याय के खिलाफ लड़ना, दुर्गा का असुरों का संहार करना, कृष्ण का मित्र भाव, बुद्ध का गृह त्याग, शिव की उदारता ! बचपन में ही सवाल शुरू हो गए थे …राम की दिन रात पूजा करनेवाले शबरी को अछूत क्यों मानते हैं !

कृष्ण की आरती उतारनेवाले सुदामा को क्यों भूल जाते हैं ! बहुत सारे …अनगिनत सवाल …. सवालों के जवाब किसी के पास नहीं । नन्हें घनश्याम अपना जवाब ढूंढ लेते हैं । प्रेम..करुणा…दया..क्षमा..अन्याय का विरोध..समाज के लिए निर्वाण…मेरा कुछ भी मेरा नहीं !
पूरा जीवन इन्हीं मूल्यों के साथ ठिठोली करते हुए बीता।

कभी गांधी..कभी जेपी…कभी लोहिया..कभी अंबेडकर ..कभी मदर टेरेसा…कभी बुद्ध ! कभी राम तो कभी परशुराम ! आप सोच रहे होंगे परशुराम कैसे ? गुरुजी को अपनों की गलतियों पर क्रोध बहुत आता था । प्रकट भी करते थे । तब लगता दो चार लाठी लग जाती अच्छा होता । ये सही नहीं है । अब लगता है वो वरदान था ! परशुराम का क्रोध वरदान ही तो होता था !

मेरे जैसे सैकड़ों लोगों के व्यक्तित्व निर्माण में गुरुजी की प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष भूमिका रही है । उन्हें याद करते हुए प्रार्थना करता हूं कि हमेशा की तरह हर क्षण हमारा मार्गदर्शन करते रहें ।

आगामी दिसंबर में उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुजी की स्मृति में एक स्मरण ग्रन्थ प्रकाशित करने का निश्चय हुआ है । आपके आलेख या साहित्य की किसी भी विधा में आपके विचारों की प्रतीक्षा रहेगी ।

आभार- संजय सिंह

Leave a Reply

error: Content is protected !!