गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया हाजीपुर, अपराधियों ने सरेआम 3 दोस्तों को मारी गोली

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया हाजीपुर, अपराधियों ने सरेआम 3 दोस्तों को मारी गोली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

हाजीपुर में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गयी जब नगर थाना क्षेत्र के आरएन कॉलेज के पास कुछ अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े तीन दोस्तों को गोली मार दी और मौके से फरार हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायल दोस्तों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

तीन दोस्तों पर अंधाधुंध फायरिंग प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त आरएन कॉलेज के पास बैठकर आपस में बात कर रहे थे. इसी दौरान वहां पहुंचे अज्ञात अपराधियों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में तीनों दोस्तों को गोली लग गई. घायलों की पहचान बड़ी यशुपुर निवासी अभिषेक कुमार, साहिल कुमार और छोटू कुमार के रूप में की गयी है.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी. अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. मामले की जांच के लिए पुलिस टीम सदर अस्पताल भी पहुंची. फिलहाल अभी तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

लोगों में गुस्सा गौरतलब है कि रामनवमी के त्योहार को लेकर आज पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. भारी संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात किये गये थे. इसके बावजूद अपराधी वारदात को अंजाम देकर भाग निकले. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इस घटना से लोगों में गुस्सा है.

 

यह भी पढ़े

बिहार: पटना में हज भवन के सामने फायरिंग, 4 बदमाशों ने कार सवारों को मारी गोली; 2 की हालत गंभीर

बड़हरिया के सुंदरी कुम्हार टोली  में आग लगने से दर्जनभर घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख

रघुनाथपुर : रामनवमी के अवसर पर निकला भव्‍य  शोभायात्रा  

सिसवन की खबरें : रामनवमी के अवसर पर  विशाल भंडारे का आयोजन

अयोध्या में 500 वर्ष बाद रामनवमी का उल्लास

Leave a Reply

error: Content is protected !!