पंचदेवरी के मचवां में लगा स्वास्थ्य मेला

पंचदेवरी के मचवां में लगा स्वास्थ्य मेला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

470 मरीजों की हुई निशुल्क जांच, फ्री में दी गई दवा

मरीजों के जांच के लिए सभी विभागों के डॉक्टर रहे मौजूद

श्रीनारद मीडिया अरविन्द रजक पंचदेवरी : स्वास्थ्य विभाग पटना के आदेश के आलोक में पंचदेवरी प्रखंड के महुअवां पंचायत के मचवां उपस्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन पंचदेवरी बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव व सीओ आदित्य शंकर ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान 40 शुगर के मरीज, 16 हार्ड के मरीज, 76 बीपी के मरीज, दो दिव्यांग, चार दृष्टिबाधित, 38 बच्चे, सहित 470 मरीजों की जांच हुई। जांच के बाद उन्हें फ्री में दवा भी दिया गया। इस दौरान 60 महिलाओं की गोदभराई भी की गई। वहीं बच्चों को उपरी आहार देने के लिए नियम बताए गए। मेले में मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, आंख, कान, नाक, दंत, त्वचा जांच, मलेरिया, कुष्ठ, क्षय रोग, शिशु, गर्भवती, शुगर, रक्तचाप, पैथोलाजि, अनेमिया, एचआईवी की निःशुलक जांच कि व्यवस्था की गई थी। वहीं टेलीमेडिसिन द्वारा वरिष्ठ डाक्टरों से मरिजो को परामर्श एवं दावा भी उपलब्ध कराया गया। इस बीच कोईसा पंचायत के 13 आंगनवाड़ी केंद्रों को भीएचएसएलसी मदद से कुर्सी, टेबल, स्टूल का वितरण भी किया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार, केयर इंडिया के सीडीओ डॉ अरविंद कुमार, डीटीओ ऑन छाया कुमारी, प्रबंधक विनीत श्रीवास्तव, यूनिसेफ के प्रबंधक दीपक चौधरी, डॉ राजीव रंजन, डॉक्टर संजय गुप्ता, डॉ एफ के त्रिपाठी, स्वास्थ्य प्रबंधक विजय कुमार, अकाउंटेंट संतोष गिरी, पूर्व प्रमुख विरेंद्र मद्धेशिया सहित सभी एएनएम, सभी आशा व सभी आंगनवाड़ी कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!