गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने किया ऐलान, लालू यादव की प्रॉपर्टी सीज कर स्कूल खोलेगी नीतीश सरकार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

बिहार के डिप्टी सीएम सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने ऐलान किया है कि नीतीश सरकार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की संपत्ति को जब्त कर वहां पर स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई ने लालू की संपत्ति को अटैच किया था। चिड़ियाकाना के पास एक बिल्डिंग है, उसमें 20 सालों से ताला लगा है। उसको रंगाई-पुताई करके सरकारी स्कूल खुलेगा तो जनता को अच्छा लगेगा, लालू को भी अच्छा लगेगा।
सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को जी बिहार संवाद कार्यक्रम में ये बातें कहीं। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान पर बोलते हुए कहा कि बिहार के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। जो अपराधी हैं उन्हें डरना चाहिए, उन्हें बिहार छोड़ना होगा। उन्होंने नीतीश सरकार की माफिया एवं अपराधियों के खिलाफ अपनाई जाने वाली रणनीति को बताया।
सम्राट ने कहा, “जिसके खिलाफ केस चलाना है, उस पर फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए स्पीडी ट्रायल चलाए जाएंगे। 3 से 6 महीने में उसे सजा होगी। जेल में बंद किया जाएगा। अपराध करके पैसा प्रॉपर्टी अर्जित की है तो उसे सीज करके स्कूल खोलेंगे। लालू यादव की संपत्ति को भी सरकार जब्त करेगी और गरीबों के लिए स्कूल खोलेगी। लालू पंजीकृत अपराधी हैं। अपराधी हो कोई भी , बड़े से बड़ा, छोटे से छोटा, उसको जेल में रहना पड़ेगा और संपत्ति भी सरकार को देनी पड़ेगी।” गृह मंत्री ने स्पष्ट किया वह धमकी नहीं देते बल्कि कार्रवाई करते हैं।
यह भी पढ़े
बिहार में 36 आईएएस का ट्रांसफर; कई विभागों के सचिव, निदेशक बदले गए
अदालतों में लंबित मामलों की संख्या 5.49 करोड़ से अधिक हो गई है
यूपी की प्रमुख खबरें : सीएम योगी किसान पाठशाला का करेंगें शुभारंभ
रघुनाथपुर : दादा के श्राद्ध के दिन चाकू से घायल पोते का इलाज के दौरान हुई मौत
रघुनाथपुर : दादा के श्राद्ध के दिन चाकू से घायल पोते का इलाज के दौरान हुई मौत
पूर्णिया में अपहरण, पॉक्सो मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार:गया पुलिस ने हैदराबाद से पकड़ा, कई आपराधिक मामलों में था वांछित
14 दिसंबर को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का नाम होगा फाइनल
रोहतास में 2 गुटों में गोलीबारी, 2 लोग घायल, घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद
कक्षा 1 – 8 तक के सरकारी स्कूली बच्चों का द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी


