राज्यसभा के उपसभापति माननीय हरिवंश जी ने किया “कर्म के पथिक” पुस्तक ‘ का विमोचन 

राज्यसभा के उपसभापति माननीय हरिवंश जी ने किया “कर्म के पथिक” पुस्तक ‘ का विमोचन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

वयोवृद्ध शिक्षक एवं विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव के पिता  लक्ष्मी नारायण यादव जी के जीवन पर आधारित “कर्म के पथिक” पुस्तक

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

आज पत्रकारिता जगत की महान हस्ती, प्रख्यात शिक्षाविद, लेखक एवं राज्यसभा के उपसभापति माननीय हरिवंश जी का सिवान आगमन हुआ। वयोवृद्ध शिक्षक एवं विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव के पिता  लक्ष्मी नारायण यादव जी के जीवन पर आधारित “कर्म के पथिक” पुस्तक ‘संस्मरण’ का विमोचन करने माननीय उप सभापति महोदय सिवान पधारे थे।

उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय उप सभापति महोदय ने समाज में आ रहे चारित्रिक गिरावट के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने लक्ष्मी बाबू के विचारों को महात्मा गांधी, आचार्य नरेंद्र देव जैसे महान विद्वानों से संबद्ध करते हुए वर्तमान पीढ़ी को चरित्रवान और ईमानदार तथा नैतिक मूल्यों पर आधारित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका है। इस अवसर पर उन्होंने अब्राहम लिंकन के अपने बच्चे के हेड मास्टर के नाम पत्र का जिक्र करते हुए उस पत्र को सभी विद्यालयों में प्रिंट कर लगाने की अपील की।

इस साहित्यिक कार्यक्रम को जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर फारूक अली, विधान पार्षद प्रोफेसर डॉक्टर वीरेंद्र नारायण यादव, ज़ी न्यूज़ बिहार- झारखंड के संपादक स्वयं प्रकाश, सदर विधायक  अवध बिहारी चौधरी, बीएचयू के हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं लक्ष्मी बाबू के शिष्य प्रोफेसर राधेश्याम दुबे,

जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर लाल बाबू यादव हिंदी के विद्वान सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉक्टर   हारून शैलेंद्र सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर जेड इस्लामिया कॉलेज के सचिव जफर अहमद गनी, प्रोफेसर बसंत कुमार सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

छपरा में अपराधियों ने सीएसपी संचालक के घर पर चढ़कर दिन दहाड़े गोली मारी

प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर गाजे बाजे के साथ निकाली गयी कलशयात्रा

सीवान के बड़हरिया में मिली सिरकटी लाश की हुई पहचान, मेघवार की निकली युवती

अमनौर बाजार में जाम की समस्याओं से लोगो को मिलेगा निजात, इसके लिए पचहत्तर करोड़ की राशि आवंटित – सांसद रूढ़ी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!