Honeytrap in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में ISI का हनी ट्रैप, पाकिस्तानी एजेंट को खुफिया सूचना देने वाला गिरफ्तार

Honeytrap in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में ISI का हनी ट्रैप, पाकिस्तानी एजेंट को खुफिया सूचना देने वाला गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

मुजफ्फरपुर में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की महिला एजेंट के हनीट्रैप में फंसकर देश की खुफिया जानकारी देने का मामला सामने आया है। देश के रक्षा मंत्रालय से जुड़ी खुफिया जानकारी पाकिस्तानी एजेंट को देने के इस मामले में पुलिस ने यहां एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उसके पास मोबाइल व एक मेमोरी कार्ड जब्त किया गया है। साथ ही जानकारी मिली है कि गिरफ्तार हुए शख्स के खाते में बड़ी रकम का ऑनलाइन भुगतान हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, कटरा निबंधन कार्यालय में कार्यरत लिपिक रवि चौरसिया को प्रतिबंधित एवं गोपनीय दस्तावेज एक महिला आईएसआई एजेंट को बेचने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। उसका मोबाइल फोन जब्त किया गया है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर निबंधन कार्यालय कटरा में कार्यरत लिपिक रवि चौरसिया को गिरफ्तार किया है। वह मुंगेर जिला के जमालपुर थाना अंतर्गत नयागांव विषहरी का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया है कि जब वह भारी वाहन निर्माण कारखाना, अवाडी, चेन्नई (रक्षा मंत्रालय) में लिपिक पद पर कार्यरत था। उसी समय उसका संपर्क इंटरनेट मीडिया पर एक महिला से हुआ था।

कुमार ने बताया कि वह आईएसआई एजेंट थी। उसके प्रेमजाल में फंसकर और पैसे के लोभ में अपने मोबाइल फोन के माध्यम से उक्त कारखाने में बनने वाले टैंक एवं अन्य रक्षा उपकरणों से संबंधित गोपनीय यांत्रिक जानकारियां फोटो खींचकर व्हाट्सएप समेत अन्य इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म के जरिए उक्त महिला को उपलब्ध कराई। बदले में ऑनलाइन मोटी का रकम प्राप्त की।

थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित के मोबाइल फोन को खंगाला गया तो सभी साक्ष्य मौजूद मिले। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित वर्तमान में भी उक्त महिला एजेंट के संपर्क में है। जांच में पता चला कि आरोपित के मोबाइल के मेमोरी कार्ड व गैलरी में अनेक गोपनीय सूचनाएं सुरक्षित हैं। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं। उसका मोबाइल फोन जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े

कागजों में ही क्यों रह गई दुष्कर्म पीड़िताओं की सुरक्षा?

वाराणसी,दशाश्वमेध जंगमबाड़ी में सिलेंडर के धमाके से मकान की छत उड़ी, मलबे में पांच दबे

वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में स्वर्गीय माधुरी देवी क्रिकेट प्रतियोगिता में दीप्तेश एवं विग्नेश का शानदार प्रदर्शन

 नगर निकाय चुनाव के दिन शिक्षकों को  दिया जाय अवकाश  

Leave a Reply

error: Content is protected !!