भारत जोड़ो यात्रा में मोतिहारी जाने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता रवाना

भारत जोड़ो यात्रा में मोतिहारी जाने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता रवाना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सिवान जिला कांग्रेस कमेटी की टीम जिला अध्यक्ष डॉक्टर विधु शेखर पांडे के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा की बिहार उप यात्रा में भाग लेने के लिए सैकड़ों की संख्या में मोतिहारी के लिए रवाना हुई ।ज्ञात हो की कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद जिन राज्यों से यात्रा नहीं गुजरी उन राज्यों में उप यात्रा निकाली गई।

इस क्रम में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बांका जिला के मंदार पर्वत से बिहार की यात्रा प्रारंभ हुई है जो आज मोतिहारी पहुंचेगी। यात्रा 10 तारीख को पटना के गांधी मैदान में गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद गया के लिए प्रस्थान करेगी ।

जिला अध्यक्ष डॉ शेखर पांडे ने बताया की हम दो और हमारे दो कि सरकार ने जब विरोधियों की आवाज बंद करने के लिए सारे इंतजाम कर दिए ,कांग्रेस पार्टी के द्वारा अर्जित राष्ट्रीय संपत्ति को नरेंद्र मोदी की सरकार ने बेचना प्रारंभ कर दिया ,संसद में विरोधी दल के नेताओं को बोलने नहीं दिया गया, उनकी माइक को बंद कर दिया गया

तब कांग्रेस पार्टी के महान नेता राहुल गांधी जी ने निर्णय लिया कि नरेंद्र मोदी की जनविरोधी सरकार जिसने आज देश को कंगाली की तरफ ले जाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है और जनता को असली सच्चाई का ज्ञान नहीं हो रहा है उसे जनता तक पहुंचाया जाए। याद रहे जब अंग्रेजों की गुलामी में सभी अत्याचार सहते हुए भी देश की जनता चुप बैठी थी तब महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा की थी ।

ठीक उसी प्रकार आज के भारत में देश बेरोजगारी ,भूखमरी, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता से जूझ रहा है लेकिन जनता चुप बैठी है वैसी स्थिति में जनता को जागृत करने के लिए और उनके स्वाभिमान की रक्षा करते हुए भारतीय संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी ने यह यात्रा प्रारंभ की है।

इस अवसर पर यात्रा में शामिल होने के लिए विधान परिषद के पूर्व प्रत्याशी अशोक सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रद्युम्न राय ,शमीम अहमद खान, कमल किशोर ठाकुर , नरेन्द्र गिरी,बच्चा तिवारी ,गणेश राम ,अजीत उपाध्याय, मंगल मांझी, अनंत तिवारी , ध्रुव लाल कुशवाहा ,डॉक्टर श्री भगवान सिंह ,लालबाबू खरवार ,जेपी दुबे ,गौरी शंकर तिवारी, अजय कुमार, बच्चा सिंह, संदेश बैठा ,आलोक कुमार ,जवाहर राम आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मोतिहारी के लिए कूच किया।

यह भी पढ़े

एक गौरवशाली इतिहास की तरफ संकेत कर रहा जगदीशपुर का जर्जर मंदिर!

हर्षोल्लास से रविदास जयंती पर शोभा यात्रा निकाली गई

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र ज़ेड. ए. इस्लामिया महाविद्यालय में खुलेगा-प्रो. नफीस अहमद अंसारी

पानापुर की खबरें :  ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी किसी से कम नही-एसडीओ  

Leave a Reply

error: Content is protected !!