मां की दूसरी शादी करने से आहत किशोर ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान.

मां की दूसरी शादी करने से आहत किशोर ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

 पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में मां की दूसरी शादी कर चले जाने से आहत 14 वर्षीय किशोर शिवचरण बानरा ने ट्रेन से आगे कूद कर जान दे दी. मृतक मुफ्फसिल थाना अंतर्गत घाघरी गांव का रहनेवाला था. जानकारी के मुताबिक परेशान शिवचरण बानरा मंगलवार शाम चाईबासा- पांड्रासाली रेल खंड पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आचु गांव स्थित रेलवे पुलिया के पास गया और चलती ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी. घटना की जानकारी मिलने पर मुफ्फसिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रात करीब 8.30 बजे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक के चाचा कृष्णा बानरा ने बताया कि जानकारी होने पर परिवार के लोग ग्रामीण मुंडा के साथ रात करीब 10 बजे घटना स्थल पहुंचे.

पर वहां शव नहीं मिला. सिर्फ खून का धब्बे देखा गया. इसके बाद मुंडा ने सदर थाना प्रभारी से फोन पर बात किया. तब थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक के द्वारा शव मिलने की जानकारी दी गयी. इसके बाद ग्रामीणों के साथ परिवार के लोग थाने पहुंचे और उसकी शिनाख्त की. ग्रामीणों ने बताया कि मां की दूसरी शादी कर चले जाने के बाद से वो बेहद अकेलेपन महसूस कर रहा था. वो इस सदमा से बाहर नहीं निकल पा रहा था. जिसके बाद शिवचरण ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. मृतक लूथेरन स्कूल चाईबासा में कक्षा 6 का छात्र था.

श्री बानरा ने बताया शाम को भतीजा घर से निकला था. जब काफी देर बीत जाने के बाद भी वो घर नहीं लौटा तो उसकी छानबीन शुरू हुई. खोजबीन के बाद भी जब उनका कहीं पता नहीं चला. लेकिन रात 10 बजे ग्रामीणों ने उनकी मौत सूचना दी.

बता दें कि मृतक की मां मंगलवार को एक व्यक्ति से दूसरी शादी कर दोनों बच्चों को छोड़कर चली गयी. मृतक के पिता बाबूलाल बानरा की साल 2019 में निधन हो गया था.

Leave a Reply

error: Content is protected !!