बिहार में आफत की बारिश व वज्रपात से दो दिन में 29 लोगों की मौत.

बिहार में आफत की बारिश व वज्रपात से दो दिन में 29 लोगों की मौत.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पटना सहित पूरे राज्य में बीते दो दिनों से हो रही आंधी-बारिश और वज्रपात आफत लेकर आई है. बारिश की वजह से पटना के अधिकांशत जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई. वहीं वज्रपात से अबतक 29 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. जहां मंगलवार को 22 लोगों की वज्रपात से मौत हुई थी, वहीं आज भी सात लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मारे गए हैं. प्रदेश के सारण जिले में पांच, भोजपुर में चार, मुजफ्फरपुर, बेतिया, मोतिहारी में दो-दो, अररिया में दो, बांका में एक,नवादा-बक्सर में एक-एक मौत मंगलवार को हुई थी, वहीं बुधवार को सासाराम में दो छपरा में तीन मुजफ्फरपुर में एक अरवल में एक लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत के गाल में समा गए है. इनके अलावा सासाराम में 3 लोग झुलसे भी गए हैं, जिन का इलाज चल रहा है.

डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर बताया-इस सीजन में वज्रपास से 35 की हुई मौत

बिहार की डिप्टी सीएम सह आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु देवी ने ट्वीट कर बुधवार को कहा कि ’29 जून को वज्रपात से 7 लोगों की मौत हुई है.’मौजूदा सीजन में 35 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा मंगलवार से लेकर आज तक 29 लोगों की मौत हुई है वहीं इससे पहले भी 6 लोगों की मौत इस सीजन में हो चुकी है. इस तरह आजतक वज्रपात से मौत का आंकड़ा 35 पहुंच गया है. बारिश की वजह से बिहार विधानमंडल परिसर में जलभराव हो गया. हालांकि इसे जल्द ही दूर कर लिया गया. मॉनसून की पहली ही बारिश में पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में (एनएमसीएच) के कई वार्डों में बारिश का पानी घुस गया.

तेज बारिश से कमला नदी खतरों के निशान से ऊपर

मधुबनी जिले में बारिश की वजह से मकमला नदी खतरों के निशान से ऊपर पहुंच गई है. कमला पुल के 8 फाटक से वॉटर डिस्चार्ज किया जा रही है जिसकी वजह से निचले इलाकों में पानी फैलने का अलर्ट जारी किया गया है. जिले में तेज बारिश की वजह से नगर पंचायत फुलपरास के सिसवा बरही गांव में जल निकासी नहीं होने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने फुलपरास के पूर्व विधायक देवनाथ यादव घर के सामने घोघरडीहा-खुटौना मुख्यपथ को जाम कर दिया. वैशाली में बारिश से हालांकि किसानों के चेपरे पर खुशी देखने को मिली है लेकिन हाजिपुर नगर परिषद की पोल खुल गई है. शहर के ज्यादातर इलाकों में जलभराव और जाम की स्थिति दिनभर बनी रही. शिवहर में आकाशीय बिजली गिरने से तरियानी पावर हॉउस के 15 बिजली पोल का इंसुलेटर जल गया. जिसकी वजह से कई घंटों तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही

बिहार के कई जिलों में बुधवार सुबह से कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हो रही है. वहीं 19 जिलों में वज्रपात गिरने की सूचना है. इस दौरान कई लोगों की मौत की बात कही जा रही है. पटना समेत कई जिलों में बारिश सुबह से हो रही है. राजधानी पटना में तेज बारिश के कारण विधानसभा परिसर में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गयी. काफी मेहनत के बाद निगमकर्मी परिसर को जल जमाव से मुक्त कर पाये.

मंगलवार को ही किया गया था अलर्ट

मौसम विभाग ने मंगलवार को ही इसको लेकर अलर्ट जारी किया था. पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी में भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई थी. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर में भी भारी वर्षा की चेतावनी थी. इन जिलों में वज्रपात की भी अधिक संभावना जतायी गयी थी. मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों को अभी एक दो दिन और सावधानी बरतने के लिए कहा है.

इन जिलों में ठनका गिरने की सूचना

मंगलवार को सात जिलों में वज्रपात से 16 लोगों की मौत हो गयी थी. आज भी उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार मिलाकर कुल 19 जिलों में वज्रपात और बिजली चमकने के साथ मध्यम स्तर की वर्षा होने की सूचना है. इन जिलों में सीवान, सारण, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, वैशाली, समस्तीपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल शामिल हैं.

पटना समेत 13 जिलों में हो रही बारिश

दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व बिहार के 13 जिलों के कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो रही है. बिजली चमकने के साथ एक-दो स्थानों पर वज्रपात की भी सूचना है. इन जिलों में पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई और खगड़िया शामिल हैं. मंगलवार को 27 जिलों में कहीं भारी तो कहीं मध्यम स्तर की वर्षा हुई थी. सबसे अधिक बारिश अररिया के फारबिसगंज में हुई. यहां 152.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया. दूसरे स्थान पर किशनगंज रहा. यहां ठाकुरगंज में 124.8 मिलीमीटर के साथ भारी बारिश हुई.

इन जिलों में हो रही बारिश

इसके अलावा मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, दरभंगा, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, भोजपुर, गोपालगंज, बक्सर, कैमूर और रोहतास के एक-दो स्थानों पर मध्यम स्तर तो कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गयी.

बिहार के सभी जिलों में होगी वर्षा

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पूरे बिहार में पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह सतह 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. पछुआ और दक्षिण पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. एक पूर्व पश्चिम ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिम राजस्थान से पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक उत्तर पूर्वी राजस्थान, उत्तरी हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ से होकर समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर से गुजर रही है. इसके प्रभाव से उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है तो पूरे बिहार में वर्षा होने का संभावना है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!