बिहार में बालिका सुधार गृह पर फिर लगा दाग, लड़की ने स्टाफ पर लगाया रेप का आरोप”,

बिहार में बालिका सुधार गृह पर फिर लगा दाग, लड़की ने स्टाफ पर लगाया रेप का आरोप”,

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

बिहार के गया में एक बालिका गृह में रह रही किशोरी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस लड़की को नवादा सिविल कोर्ट के आदेश पर बोधगया के सक्सेना मोड़ स्थित बालिका गृह में रखा गया था. लड़की का कहना है कि वहीं पर बालिका गृह के स्टाफ ने उसके साथ रेप किया. बता दें कि यह लड़की 9वीं क्लास की छात्रा है. लड़की को प्रेम प्रसंग में फंसाकर एक लड़के ने इसे भगाकर शादी कर ली थी. बाद में सच सामने आने के बाद लड़की के परिजनों ने भी उसे अपने साथ रखने से इनकार कर दिया था. फिर कोर्ट ने लड़की को बोधगया बालिका गृह भेजा था.नवादा सिविल कोर्ट में किशोरी के शपथपत्र से रेप की बाद सामने आई है. इसमें बताया गया है कि वह 13 जुलाई 2021  से 10 अगस्त 2021 तक बालिका गृह में रही. इस बीच रात में उसके साथ यौन शोषण किया जाता रहा. वहां की मैडम व कर्मियों पर लड़की ने यह आरोप लगाया है. कहा गया है कि रोज उसे रात को दूध में नशीला पदार्थ दिया जाता था जिससे वह बेहोश हो जाती थी. फिर सुबह होश आने पर उसके शरीर मे दर्द रहता था व कपड़े अस्त-व्यस्त मिलते थे. जब उसने इसकी शिकायत मैडम से की तो उसने लड़की को कथित तौर पर डराया व धमकाया.लड़की ने मंदिर में कर ली थी शादीपीड़िता नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र की निवासी है. वह 9वीं क्लास की छात्रा है. उसके पिता ने 28 जून को वारसलीगंज थाना में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. फिर वारसलीगंज थाना पुलिस ने किशोरी को 12 जुलाई को कोर्ट में पेश किया गया था. यहां 164 का बयान दर्ज कराया गया था. मामला प्रेम प्रसंग का निकला था.एक युवक उसे अपने साथ लेकर इंदौर गया था जंहा किसी मन्दिर में इन्होंने कथित तौर पर शादी की थी. युवक पहले से भी शादीशुदा था जो किशोरी को नहीं पता था. किशोरी के बयान के बाद परिजनों ने उसे अपने साथ रखने से इनकार कर दिया था. फिर कोर्ट ने उसे बोधगया बालिका गृह भेजा था.अब लड़की के आरोपों से बालिका गृह प्रशासन की नींद उड़ गई है. अब आगे जांच के आदेश दिए गए हैं. बाल संरक्षण इकाई के सहायक निर्देशक दिवेश कुमार शर्मा ने बताया कि बालिका गृह में पांच महिला पुलिस कर्मी तैनात हैं जो 24 घंटे वहां पर रहती हैं और बालिका गृह में चारों तरह CCTV कैमरा लगे हैं. साथ ही अगर निरीक्षण के लिए अगर कोई पुरुष पदाधिकारी जाता है तो उसके साथ महिला रहना अनिवार्य है. बाकी चीजें अब जांच में साफ हो जाएंगी.

यह भी पढ़े

आयुष्मान भारत कार्यक्रम को लेकर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दो स्वास्थ्य संस्थान चयनित

कोविड – 19 वैक्सीन की दूसरी डोज से वंचित लोगों को चिह्नित कर लगवाएं डोज : सिविल सर्जन

लगातार हो रही बारिश के बीच वेक्टर जनित रोगों से बचें: डा. रविन्द्र कुमार

डेटा इंट्री ऑपरेटर सुजीत के नाम दर्ज है कोविन पोर्टल पर सबसे अधिक लाभुकों के डेटा अपडेशन का रिकार्ड

Leave a Reply

error: Content is protected !!