झारखण्ड में तेज रफ्तार ट्रक सड़क पर पलटी, ड्राइवर-कंडक्टर समेत तीन की मौत.

झारखण्ड में तेज रफ्तार ट्रक सड़क पर पलटी, ड्राइवर-कंडक्टर समेत तीन की मौत.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

भरनों में बस-ट्रक में भिडंत,दर्जनों घायल.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा-कुंजबोना सड़क पर लबदा घाटी में ट्रक पलटने से ड्राइवर-कंडक्टर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा तेज रफ्तार ट्रक के सड़क किनारे पहाड़ से टकराने की वजह से हुआ। वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को तीनों शव निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। गैस कटर के माध्यम से केबिन को काटकर तीनों का शव निकाल पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।

मृतकों में ड्राइवर पश्चिम बंगाल स्थित मालदा जिले के दरगाहपाड़ा निवासी मोफिजुद्दीन शेख (22) उसका दोस्त राज शेख (17) और खलासी सादिल शेख (18) शामिल है। दरअसल तीनों गोड्डा के सिंदरी से साल का पत्ता लोड कर सिमलोंग कुंजबोना के रास्ते मालदा जा रहे थे।

लबदा घाटी में ट्रक की रफ्तार तेज थी और इसी बीच ड्राइवर का गाड़ी से संतुलन हट गया। इसके बाद तेज रफ्तार ट्रक सीधे सड़क किनारे पहाड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रक सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

 

भरनो थाना क्षेत्र के दुम्बो हाई स्कूल के समीप एनएच 23 पर सोमवार को दोपहर शिवम नामक यात्री बस और मालवाहक ट्रक में सीधी भिड़ंत हो गई। इसमें ट्रक चालक बिहार निवासी संजय पंडित और बस का चालक बसिया निवासी भगलो टोप्पो समेत बस में सवार नारेकेला निवासी पीटर तिर्की, बसिया बेर टोली निवासी पैरबा तिर्की, लुंगटु गांव निवासी बिमल कुजुर बेरटोली निवासी डोमन तिग्गा, इसी गांव के एतवारी तिग्गा, सुधन देवी, सावित्री देवी, फेता उराइन लुंगटु गाँव निवासी मंजू तिग्गा सभी घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो ले जाया गया। जहां इलाज के बाद सभी को छुट्टी कर दी गई। परन्तु गंभीर रूप से घायल ट्रक के चालक संजय पण्डित का पैर टूट जाने और सर में गहरी चोट लगने के कारण बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार बस बसिया से नरकोपी गांव बड़का मेहमानी के लिए जा रही थी, और ट्रक,धनबाद से भिलाई जा रहा था इस क्रम दुम्बो स्कूल के समीप ट्रक के चालक को झपकी आ गई और ट्रक उल्टा साइड से जा कर बस को जोरदार टक्कर मार दिया। फलस्वरूप दोनों वाहनों के परखचे उड़ गए, टक्कर इतना जोरदार था कि बस चालक सीट में दब गया जिसे ग्रामीणों दुम्बो स्कूल के शिचक सतीश कुमार, अजय कुमार पूर्ब मुखिया बुद्धदेव उराँव समेत अन्य ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक का गेट तोड़कर पौन घण्टे मसक्कत के बाद बाहर निकाला और समाज सेवी अजहर अली द्वारा अपनी गाड़ी में बैठाकर हॉस्पिटल पहुंचाया।

दुम्बो के ग्रामीणों ने बताया कि दुर्घटना होते ही भरनो पुलिश को सूचना दिया गया परन्तु पौन घंटा के बाद पुलिस पहुंची। जिसके कारण काफी देर तक गुमला रांची मार्ग अवरुद्ध हो गया। जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा वाहनों को अपने गंतब्य तक जाने का रास्ता दिखाया गया।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!