बीआरसी की बैठक में विद्यालय की भूमि का दाखिल खारिज़ कराने सहित दिये गये कई अन्य निर्देश

बीआरसी की बैठक में विद्यालय की भूमि का दाखिल खारिज़ कराने सहित दिये गये कई अन्य निर्देश
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान(बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के बड़हरिया सिवान प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी परिसर में बीईओ शिव शंकर झा की अध्यक्षता में सीआरसीसी और बीआरपी के चुनाव संबंधित बैठक की गयी। बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री झा ने कहा कि विद्यालय की भूमि का ऑनलाइन दाखिल खारिज कराकर समय से रिपोर्ट करें।

वहीं मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की चर्चा की और इससे संबंधित रिपोर्ट मांगी गयी। उन्होंने वीएसएस के गठन की अद्यतन स्थिति के बारे में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। विद्यालय की प्रबंध समिति के अद्यतन स्थितिऔर 16 अगस्त से विद्यालय के सही संचालन की देखरेख करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि 10 सितंबर तक एमडीएम में विद्यालय के प्रधान शिक्षक यस या नो करना सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने कहा कि यूडाइस में बच्चों की कम संख्या से सरकार चिंतित है।

इसलिए नामांकन को हर हाल में बढ़ाना है। सभी सीआरसीसी और बीआरपी विद्यालय को अनुश्रवण बेस्ट ऐप से सीधे जिला को रिपोर्ट करेंगे। पोषण वाटिका के अद्यतन स्थिति बताना है और विद्यालय की जो भी लंबित उपयोगिता है, उसे ससमय सभी सीआरसीसी को बीआरसी में जमा करवाना है। साथ ही, संबंधित बूथ का निरीक्षण कर बीआरसी में रिपोर्ट करना है, क्योंकि पंचायत चुनाव बहुत ही जल्द होने वाला है। इसलिए हम सभी शिक्षक कर्मी को तैयार रहना है।

मौके पर बीआरपी शंभूनाथ यादव, शर्मानंद प्रसाद, सीआरसीसी प्रभात कुमार सिंह, गोविंद रजक,गुफरान हसन हादी,डॉ श्यामदेव यादव, पंकज शर्मा, विजयलाल प्रसाद,डॉ जीतेंद्र कुमार, रफी अहमद,जितेंद्र कुमार, द्वारिका राम, उपेंद्र सिंह, आदेशपाल रंगीलाल बैठा सहित सभी समन्वयक मौजूद थे ।

यह भी पढ़े

पदकवीरों को PM मोदी का गुरुमंत्र,कुपोषण के खिलाफ छात्रों को करें जागरूक.

भारत ने नवंबर में ग्लासगो में आयोजित होने वाले सफल कॉप26 के लिए ब्रिटेन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की.

तालिबानी राज आने से दुनिया पर और क्या असर होगा?

भारतीयता के अनन्य भक्त कामिल बुल्के ईसा मसीह के भी परम भक्त थे.

Leave a Reply

error: Content is protected !!