शिक्षा संवाद कार्यक्रम की शुभारंभ, छात्र कल्याण योजनाओं की दी गयी जानकारी

शिक्षा संवाद कार्यक्रम की शुभारंभ, छात्र कल्याण योजनाओं की दी गयी जानकारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):


सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित जीएम हाइ स्कूल सह इंटर कॉलेज बड़हरिया में सोमवार को शिक्षा विभाग की विभिन्न छात्र लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर शिक्षा संवाद का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक एहसानुल्लाह एहसान ने किया। शिक्षा संवाद के तहत छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को पूर्ण जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से सोमवार को ‘शिक्षा संवाद’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंहधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा सहित जिले के सभी वरीय अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं सहित अविभावकों को शिक्षा विभाग की योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रदान किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी नहीं रहने की स्थिति में आए दिन उन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करने में उन्हें असुविधा होती है और कभी-कभी उन्हें उन योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाने की भी संभावना बनी रहती है।

ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि शिक्षा विभाग की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को समुचित जानकारी प्रदान की जाये। इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किये गए है। वहीं कांग्रेस नेता रिजवान अहमद ने कहा कि लोककल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए जन-जन संवाद ले जाने की जरुरत है। बेगैर सामाजिक जागरूकता योजनाओं को धरातल तक पहुंचाना मुश्किल है।

अभिभावकों को अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए जागरूक होना होगा,जगना होगा। मौलाना शमशाद अहमद ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों को उस वक्त तक विभिन्न योजनाओं का लाभ दे रही है,जब वह नौकरी या रोजगार नहीं पा लेता है। कार्यक्म में हेडमास्टर एहसानुल्लाह ने छात्र-छात्राओं से संबंधित तमाम योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि कोई बच्चा यह नहीं कह सकता कि वह संसाधनों और सुविधाओं के अभाव में शिक्षा ग्रहण नहीं किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तनवीर जकी ने कहा कि शिक्षा का व्यापक आयाम है। सांस्कृतिक गतिविधि और खेलकूद भी शिक्षा का अभिन्न अंग है।

शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शिक्षा संवाद में शिक्षा विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं यथा, मुख्यमंत्री बालिका साईकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साईकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यकम योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना तथा बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन -छात्रवृत्ति योजना, प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, बिहार स्टूडेंट केडिट कार्ड योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीइओ राजेंद्र सिंह,एचएम एहसानुल्लाह, डिप्टी चैयरमैन पति रहीमुद्दीन खान, वार्ड पार्षद इरशाद अहमद आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।इसका संचालन संदीप कुमार ने किया। इस मौके पर बीडीसी सदस्य मकसूद अहमद, वार्ड पार्षद राजबलम पर्वत,शिक्षक हरिशरण निराला, रीतू कुमारी, मधु कुमारी, सुभाष कुमार, लोकनाथ नोनिया, धनंजय मिश्र, प्रदीप कुमार सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।

यह भी पढ़े

संगीत का सबसे बड़ा ‘आवारा’।

क्या मुस्लिम विश्वविद्यालय के नाम में बदलाव होना चाहिए?

सीवान में स्वाद के नए लजीज़ ठिकाने का आगाज

क्या कांग्रेस राम मंदिर को लेकर ऊहापोह की स्थिति में है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!