IND vs AUS 2nd ODI Score: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 400 रन का लक्ष्य,कैसे?

IND vs AUS 2nd ODI Score: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 400 रन का लक्ष्य,कैसे?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

IND vs AUS 2nd ODI LIVE Score: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 147 वनडे मैच खेले गए हैं। ऑस्‍ट्रेलिया का हेड टू हेड में पलड़ा भारी है, जिसने 82 मैच जीते हैं। भारतीय टीम 55 मैच जीतने में सफल रही है। दोनों टीमों के बीच 10 मैचों का नतीजा नहीं निकला है।

इंदौर की छोटी बाउंड्रीज का फायदा उठाते हुए भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन बना डाले. भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. पहले शुभमन गिल (104) और श्रेयस अय्यर (105) ने शतक जड़े और फिर अंत में कप्तान केएल राहुल ने 38 गेंदों में 52 और सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में नाबाद 72 रनों की तूफानी पारी खेली.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज इंदौर में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहला वनडे 5 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. भारत के पास दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का मौका है. हालांकि भारत की सीरीज जीत की राह में बारिश बाधा बन सकती हैं. इंदौर में रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और दिनभर बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

भारत पहले वनडे में जीत के बावजूद प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकता है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने की संभावना है. बुमराह के स्थान पर सिराज की वापसी हो सकती है. वॉशिंगटन सुंदर को भी दूसरे वनडे में मौका मिलने की संभावना है. हालांकि बल्लेबाजी में किसी तरह के बदलाव की संभावना नज़र नहीं आ रही है.

दूसरे वनडे में भी ऋतुराज गायकवाड़ को शुभमन गिल के साथ ओपन करने का मौका मिलेगा. श्रेयस अय्यर के लिए यह मुकाबला काफी अहम साबित होने वाला है. पिछले मैच में अय्यर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. फील्डिंग के बाद अय्यर ने बल्लेबाजी में भी निराश किया. अय्यर आज परफॉर्म नहीं कर पाते हैं तो फिर वर्ल्ड कप की प्लेइंग 11 में उनके लिए जगह बना पाना मुमकिन नहीं होगा. ईशान किशन को प्लेइंग 11 में अय्यर की तुलना में प्राथमिकता दी जा सकती है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो उसे वर्ल्ड कप से पहले बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मैक्सवेल और स्टार्क इस मैच से भी बाहर रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया को मार्श से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया स्मिथ, वार्नर और लाबुशेन से बड़ी पारी की उम्मीद करेगा. हेजलवुड की भी वापसी हो सकती है. जांपा इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. एलेक्स कैरी को भी दूसरे वनडे में मौका मिलने की संभावना है.

भारत की प्‍लेइंग 11- शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा

ऑस्‍ट्रेलिया की प्‍लेइंग 11- डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, स्पेंसर जॉनसन

Leave a Reply

error: Content is protected !!