किसानों को  दी गयीआधुनिक खेती की  जानकारी

किसानों को  दी गयीआधुनिक खेती की  जानकारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

 

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड कृषि पदाधिकार बीरेंद्र कुमार मांझी के द्वारा आयोजित रवि महोत्सव सह किसान कर्मशाला प्रशिक्षण का आयोजन ई किसान भवन सभागार में आयोजित किया गया । प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान की अध्यक्षता में रबी महोत्सव का किया गया आयोजन ।

इस अवसर पर उपस्थित किसानों को आधुनिक खेती के लिए जागरूक किया गया । महोत्सव सह प्रशिक्षण अभियान का
उद्घाटन प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान , सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय तथा व्यापार मंडल अध्यक्ष बबन तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री मांझी उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कम लागत में कृषि से अधिक मुनाफ तथा आधुनिक कृषि की जानकारी दी । उन्होंने जलवायु पर आधारित कृषि को बढ़ावा देने पर बल दिया । उन्होंने रवी मौसम की खेती , बागवानी मिशन , जल संरक्षण , खर पतवार नाशक , दलहन , तेलहन , मक्का , सब्जी आदि की खेती पर बल देते हुए कहा कि कृषि विशेषज्ञों के सलाह से अपनी खेती पर खेती करें ।

मुख्यमंत्री तीब्र बीज विस्तार योजना के तहत मिलने वाले लाभ से किसानों को अवगत कराया
उन्होंने जीरो टिलेज , जैविक खेती , कम लागत से अधिक उत्पादन के लिए तकनीकी जानकारी
दी ।
सांसद प्रतिनिधि ने कृषि विभाग पर इस आयोजन का लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग द्वारा निर्गत पत्र में सांसद के नाम है लेकिन प्रखंड कृषि कार्यालय द्वारा सांसद को सूचना नही दी गई । जी अपने आप में निंदनीय है । उन्होंने कहा कि इस आयोजन का प्रचार प्रसार भी नही किया गया है । जिसका परिणाम है कि पेखंड के जितने गांव है उतने भी किसान शामिल नही हो सके ।

उन्होंने कहा कि इस आशय की शिकायत जिलाधिकारी से की जाएगी । समारोह को प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान , व्यापार मंडल अध्यक्ष बबन तिवारी , किसान सुरेंद्र सिंह , अशोक सिंह ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर कृषि समन्वयक बिनोद रंजन , प्रभु राम , ए टी एम नवनीत गोस्वामी , कविता कुमारी ने भी संबोधित किया । किसान सलाहकार अब्दुल कादिर , सीता कुमारी , धनंजय सिंह , मनोज कुमार राय सहित किसान उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

बकरी पालन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

सीवान के रूकुंदीपुर मुखिया पति प्रदीप तिवारी को अपराधियों ने गोली मार कर  दी हत्‍या

बड़हरिया बाजार के व्यवसायियों से लगातार रंगदारी मांगने से दहशत में हैं व्यवसायी

राष्ट्रपति के हाथों फ्लोरेंस नाइटेंगिल अवार्ड से सम्मानित हुई नाजिया 

सड़कों पर कई कई फीट गड्डो के विरोध में हुआ प्रदर्शन, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक महोत्सव देव दीपावली पर दीप जलाया गया

सारण प्रमंडल के करीब पचास बैट्री कारोबारी बिजनेस टूर पर गए उज्जैन

08 नवंबर को चंद्रग्रहण, जानिए आपके शहर में कब दिखेगा ग्रहण और सूतक काल

लड़का पैदा करने के घरेलू उपाय 

ईट भट्टा मालिक से अपराधियो ने 10 लाख रुपये की मांग की, परिवार में दहशत

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!