israel-Hamas War: इजराइल-हमास की जंग में 770 फिलिस्तीनी की मौत; घायलों की संख्या 4 हजार के पार

israel-Hamas War: इजराइल-हमास की जंग में 770 फिलिस्तीनी की मौत; घायलों की संख्या 4 हजार के पार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

हमास के आतंकियों ने शनिवार (7 अक्टूबर) को भारी मात्रा में इजरायल पर एक के बाद एक कई हवाई हमले किए। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के हमले के बाद एक वीडियो मैसेज जारी किया। इसमें उन्होंने चेतावानी दी कि इजरायल को निशाना बनाने वाले एक भी आतंकी को छोड़ा नहीं जाएगा।

वहीं, हमास के हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में, इजरायल वायु सेना ने सोमवार को कई परिचालन मुख्यालयों के साथ-साथ विभिन्न इमारतों पर हमला किया जहां आतंकवादी संगठन हमास के नेता रह रहे थे।

इजरायल वायु सेना के अनुसार, वायु सेना ने तीन मंजिला मुख्यालय और हमास के वरिष्ठ नौसैनिक बल, मुहम्मद काश्ता से जुड़े मुख्यालय पर भी हमला किया। इजरायल पर हुए हमास के रॉकेट हमले में 900 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन आज इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात कर सकते हैं। बाइडन प्रशासन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। मामूम हो कि दोनों नेताओं के बीच इससे पहले दो बार बातचीत हो चुकी है। वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री ने अपने एक पोस्ट में सोमवार को कहा था कि पीएम नेतन्याहू राष्ट्रपति बाइडन के साथ लगातार संपर्क में हैं।

हर कीमत वसूलेगा इजरायलः कोब्बी शोशानी

इजरायल फलस्तीन युद्ध पर भारत में इजरायल के महावाणिज्यदूत कोब्बी शोशानी ने कहा कि इजरायल ने हमास के प्रति युद्ध की घोषणा इसलिए की है क्योंकि उन्होंने हमारे पूराने घावों को छुआ है। फलस्तीनी आतंकियों ने हमारे परिवारों, बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को मारा है। उन्होंने कहा कि इजरायल इन अपराधियों से हर हाल में निपटेगा और इसकी कीमत वसूलने के लिए हर संभव प्रयास करेगा।

हमास राक्षस हैं…उन्होंने महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया’

अदीस अबाबा हवाई अड्डे पर समाचार एजेंसी ANI के साथ एक विशेष साक्षात्कार में, इजरायल नागरिक इरेज सेमरिया ने कहा कि हमास सीधे तौर पर आम लोगों पर हमला कर रहा है। वे आसान लक्ष्यों को निशाना बना रहे हैं, इस दौरान उन्होंने सेना को निशाना नहीं बनाया है। उन्होंने ज्यादातर नागरिकों को अपना निशाना बनाया है।घर लौटते समय इजरायली नागरिक ने कहा, हमास राक्षस हैं। उन्होंने महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया।

जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। इस बीच पीएम मोदी ने ट्वीट किया, मैं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को उनके फोन कॉल और मौजूदा स्थिति पर अपडेट देने के लिए धन्यवाद देता हूं। भारत के लोग इस कठिन समय में इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं।

 इजरायल पर हमास के हमले में शामिल होने से ईरान ने किया इनकार

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने मंगलवार को दावा किया कि इजरायली बलों और गाजा स्थित हमास आतंकवादियों के बीच चल रहे युद्ध में ईरान का कोई हाथ नहीं है। ईरान ने हमले में किसी भी संलिप्तता से इनकार किया है।

फलिस्तीनियों के समर्थन में मार्च निकालेगी पाकिस्तान की जमात-ए-इस्लामी

पाकिस्तान की जमात-ए-इस्लामी (JeI) हमास पर इजरायली हमले के मद्देनजर विरोध प्रदर्शन करेगी। 13 अक्टूबर को पूरे देश में होने वाले इस प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल होंगे। फलिस्तीनी मुसलमानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए फलिस्तीन एकजुटता सप्ताह भी मनाया जाएगा।

 इजरायल में हमास आतंकवादियों के मिले 1500 शव

समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, इजरायली सेना ने दक्षिण में बड़े पैमाने पर नियंत्रण हासिल कर लिया है और सीमा पर पूर्ण नियंत्रण भी  बहाल हो गई है।प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने कहा कि इजरायली क्षेत्र में हमास आतंकवादियों के 1,500 शव पाए गए हैं और सोमवार रात से कोई भी हमास लड़ाका इजरायल में नहीं घुसा है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!