छापेमारी में लाखों रुपये की शराब बरामद, तीन बाइकें भी हुई बरामद

छापेमारी में लाखों रुपये की शराब बरामद, तीन बाइकें भी हुई बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के नबीहाता सरकारी स्कूल समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस के अनुसार 495 लीटर बंटी- बबली और 180 रॉयल स्टेज को बरामद की गयी है। वहीं यहां से तीन बाइकों को भी जब्त कर लिया गया है। वहीं पुलिस बाइकों के कागजात के आधार पर गाड़ी मालिकों की पहचान करने में जुट गयी है। प्रथमदृष्टया बरामद बाइकें चोरी की प्रतीत हो रही हैं।

गुप्त सूचना के आधार पर नबीहाता स्थित सरकारी स्कूल के पास एएसआई राजकुमार कश्यप और एएसआई जैनेंद्र मंडल की टीम ने पुलिसबल के साथ छापेमारी कर यह सफलता हासिल की। पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है जिसकी बाजार में आठ लाख रुपये कीमत आंकी जा रही है। पुलिस प्रशासन के मुताबिक पुलिस ने शराब की होम डिलीवरी के लिए रखी गयी तीन बाइकों को बरामद किया गया है।

ऐसे पुलिस आने की भनक लगते ही शराब के धंधेबाज वहां से फरार हो गए। बड़हरिया के एएसआई राजकुमार कश्यप ने बताया कि शराब के धंधेबाज की पहचान कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि धंधेबाजों की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के रोहड़ा बड़का के दीपू, रोहड़ा महुआ टोला के अर्जुन उर्फ धोनी कुमार, सियाड़ी कर्ण के अशोक यादव, चंदन कुमार और लक्की उर्फ चंदन के रुप में हुई है। धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमरी की जा रही है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि जल्द ही धंधेबाजों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस इसको लेकर जुट गयी है।

यह भी पढ़े

राज्य स्तरीय  अंतर जिला फुटबॉल बालिका प्रतियोगिता का  डीएम ने किया उद्घाटन

मैं तुम्हें किसी और का नहीं होने दूंगा’, जीजा ने साली के लिए कहा,क्यों?

चंवर विकास योजना के तहत वैशाली के किसानों ने सहनी मत्स्य उत्पादन केंद्र का किया भ्रमण

मसरुम उत्पादन का प्रशिक्षण आयोजित

सिसवन की खबरें :  दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!